अमरावती

अकोला पुलिस ने पकडा 44 किलो गांजा

अमरावती से गांजे की खेप पहुंचते ही मारा गया छापा

  • पुलिस को देख आरोपी हुए फरार

अमरावती/दि.1 – अमरावती जिले समेत संभाग के पांच जिले में गांजा तस्करों का जाल बिछा हुआ है. जो हर छोटे मोटे शहरों में तस्करी को अंजाम देते रहते है. इसी तरह अमरावती से अकोला गांजे की खेप पहुंचाई जा रही थी, लेकिन अकोला पुलिस ने तत्काल छापामार कार्रवाई की. आरोपी फरार होने में कामयाब रहा, लेकिन पुलिस ने 10 लाख रुपए का माल बरामद किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधिक्षक जी.श्रीधर के मार्गदर्शन में आतंकवाद विरोधी दल को गोपनीय जानकारी मिली कि अमरावती से चार पहिया पिकअप वाहन क्रमांक एपी 04/ जीए- 8509 में गांजा भरकर अमरावती से अकोला के हमजा प्लॉट परिसर में बिक्री के लिए लाया जा रहा है. आरोपी इरफान खान जमीर खान का इस तस्करी में समावेश बताया जा रहा है. पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर जाल बिछाया. जैसे ही पुलिस ने वैन को रोका तभी आरोपी मौका देखकर वहां से भाग निकले. गाडी की तलाशी लेने पर उसमें 4 बोरे में 44 किलो गांजा पाया गया. पुलिस ने गांजा और वाहन समेत कुल 10 लाख रुपए का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी.श्रीधर, अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील व आतंकवाद विरोधी दल व्दारा की गई है.

Related Articles

Back to top button