स्टार्टअप स्पर्धा में अकोला की काजल वैद्य बनी सर्वोत्कृष्ठ महिला उद्योजिका
2500 स्पर्धकों में ‘इलेक्ट्रिक वेकल सेल्फ लर्निंग किट, ट्रेनिंग व सेवा’ अविष्कार उत्कृष्ठ रहा
अकोला/दि.22- रोबोटिक्स तकनीकी ज्ञान में अकोला शहर का नाम आंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने वाली रोबोटिक्स विशेषज्ञ काजल राजवैद्य यह शासन की स्टार्टअप यात्रा महास्पर्धा में उत्कृष्ठ महिला उद्योजिका के रुप में अव्वल रही है. मुंबई के राजभवन में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हाथों 1 लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया.
शासन के कौशल्य, रोजगार, उद्योजकता व नये विभाग की तरफ से राज्यस्तरीय स्टार्टअप यात्रा महास्पर्धा आयोजित की गई थी. इस महास्पर्धा में राज्य के अनेक नये तज्ञ व उद्योजिकाओं ने सहभाग लिया. इसमें काजल राजवैद्य का 2500 स्पर्धकों में ‘इलेक्ट्रिक वेकल सेल्फ लर्निंग किट, ट्रेनिंग व सेवा’ यह नया अविष्कार सर्वोत्कृष्ठ साबित हुआ. इसके लिए काजल राजवैद्य को सर्वोत्कृष्ठ महिला उद्योजिका घोषित कर उन्हें 1 लाख रुपए नकद व पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर काजल राजवैद्य के साथ इलेक्ट्रॉनिक विशेषज्ञ विजय भट्टड उपस्थित थे. काजल को इसके पूर्व भी जर्मनी द्वारा रोबोटिक्स ट्रेनर इन रोबोटिक्स टेक्नॉलॉजी एंड ऑपरेशन प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है. उन्होंने अनेक विद्यार्थियों को रोबोटिक्स का प्रशिक्षण देकर आंतरराष्ट्रीय रोबोटिक्स स्पर्धा में भेजा है.