सिंंधी साहित्य अकादमी में अकोला के नेभनानी को मिला स्थान
समिति की पुनर्रचना के साथ 4 गैरसरकारी सदस्यों का समावेश
अमरावती/दि.20 – राज्य के पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य मंत्रालय ने राज्य सिंधी साहित्य अकादमी की पुनर्रचना की है. अब इस अकादमी की समिति में गैरसरकारी सदस्यों को भी स्थान प्राप्त हुआ है. हाल ही में घोषित इन सदस्यों के नामों की सूची में विदर्भ से अकोला के पूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी को सदस्य के रुप में कार्य करने का मौका दिया गया है.
मंत्रालय के अवर सचिव प्रसाद महाराज के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि, 28 जून को सिंधी साहित्य अकादमी की राज्यस्तरीय समिति की पुनर्रचना का प्रयास किया जा रहा है. जिसमें कुछ नये सदस्यों को विशेष कर गैरसरकारी सदस्यों को मौका दिया जाये. इस बात पर विचार मंथन जारी होने की बात उन्होंने कही थी. जिसके अनुसार अकादमी की समिति ने अब 4 सदस्यों को कार्य करने का मौका दिया है. इनमें मुख्य रुप से जलगांव के पूर्व विधायक गुरुमुख जगवानी, मुंबई की बिंदू भोसले, ठाणे जिलेके उल्हासनगर निवासी रेखा हिरा और विदर्भ से अकोला मुर्तिजापुर के पूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी को मौका दिया है. अब यह सदस्य समिति में रहकर सिंधी साहित्य को आगे बढाने और उनके प्रचार व प्रसार के लिये कार्य करेंगे.