अमरावती

‘जेईई अ‍ॅडवान्स’ में अकोला का तनिष्क देश में 29वें स्थान पर

अकोला/दि.20- शहर के तनिष्क मानधने ने ‘जेईई अ‍ॅडवान्स-2023’ में भारत से 29वां क्रमांक प्राप्त किया है. उसने कुल 99.9 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. तनिष्क यह आकाश बायजूस शैक्षणिक संस्था का विद्यार्थी है. तनिष्क ने आईआईटी मुंबई में कम्प्युटर सायसंस की शिक्षा लेने का सपना रहने की इच्छा व्यक्त की. तनिष्क के सफर में परिवार का महत्वपूर्ण योगदान था. माता-पिता और बडी बहन राजनंदिनी ने इसे लगातार समर्थन और प्रेरणा दी.

Back to top button