अकोट/दि.11-नए वर्ष का पहला खुशी का पर्व यानी मकरसंक्राति. यह पर्व एक दूसरे का तिल-गुड बांट कर तथा पतंग उडाकर मनाया जाता है. लेकिन मनुष्य के साथ-साथ पक्षियों के लिए खतरनाक रहने वाले नायलॉन मांझे का पतंग उडाने के लिए इस्तेमाल न करें, अन्यथा अकोट शहर पुलिस की ओर से कडी कार्रवाई की जाएगी. अकोट शहर पुलिस एक्शन मोड पर है. यदि अकोट शहर क्षेत्र में कोई नायलॉन मांझा बिक्री करते या उपयोग करते नजर आया तो उन पर दंड सहित मामला दर्ज किया जाएगा. नागरिकों ने अपने परिसर में कोई व्यवसायी नायलॉन मांझे की बिक्री करते दिखाई दिया तो इसकी जानकारी अकोट शहर पुलिस को तुरंत दी जाए, यह आह्वान अकोट शहर पुलिस थाना के थानेदार अमोल मालवे ने किया है.