अमरावती

कला शिक्षक अजय जिरापुरे को अक्षर गौरव पुरस्कार

उत्कृष्ट फलकलेखनकार के तौर पर किया सम्मानित

धामणगांव रेल्वे/ दि.1– राज्य के लगभग 350 से अधिक चित्रकार, अक्षरप्रेमी, रंगोलीकार का 28 व 29 मई को माझी शाळा माझा फळा व स्वेरी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पंढरपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय अक्षय सम्मेलन में अक्षर गौरव पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. समारोह में धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी व्दारा संचालित सेठ फत्तेलाल लाभचंद हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के कला शिक्षक अजय जिरापुरे को भी सम्मानित किया गया.
कला शिक्षक अजय जिरापुरे ने संपूर्ण राज्य व राज्य के बाहर फलक रेखांटन में समाज जागृती कर फलक रेखांटन को विशेष दर्जा प्राप्त करवाया. जिसमें उनका पंढरपुर में आयोजित राज्यस्तरीय अक्षर सम्मेलन में अक्षर गौरव पुरस्कार पंढरपुर जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप स्वामी के हस्ते प्रदान कर सम्मान किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता राज्य के महसूल व वनविभाग के सहसचिव संजय इंगले ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर शिक्षणाधिकारी डॉ. किरण लोहार, स्वेरी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.पी. रेंगे, विट्ठल मंदिर समिति के व्यवस्थापक बालाजी उदलवाड तथा सम्मेलन के संयोजक अमित भोरकडे, स्वागत अध्यक्ष प्रशांत वाघमारे उपस्थित थे. कलाशिक्षक अजय जिरापुरे ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्राचार्य गणेश चांडक, उपप्राचार्य मनोज धांडे, पर्यवेक्षक गोपाल मुंधडा को दिया. विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर कलाशिक्षक जिरापुरे को शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button