
अमरावती/दि.28– अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए शहर में तैयारिया की जा रही है. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता इसमें जुट गए है. वहीं अयोध्या से आया अक्षत कलश मंगलवार को स्थानीय मसानगंज स्थित बिजासेन माता मंदिर में आरएसएस के कार्यकर्ता अभिषेक साहू, गौरव दहले, उदय साहू व आरएसएस नगर प्रमुख ईशान गीत द्वारा लाया गया. जहां माता बिजासेन की महाआरती दौरान पंडित धीरज तिवारी के मंत्रोच्चार के साथ कलश का पूजन किया गया व सभी नागरिकों के सिर पर आशीर्वाद स्वरूप रखा गया. इस अवसर पर ईशान गीत व समाज सेविका ज्योती मोहन साहू ने सभी क्षेत्रवासियों से 22 जनवरी को अपने अपने घरों के सामने दीप प्रज्वलित करने व अपने घर को दीपावली की तरह सजाने और घरों पर ध्वज लगाने का आह्वान किया है. वहीं इस दौरान क्षेत्र के धीरज बसेरिया द्वारा बताया गया की आगामी 22 जनवरी को बिजासेन माता मंदिर में बडे उत्साह उमंग के साथ श्री राम जी की पूजा अर्चना कर यह पर्व मनाया जाएंगा. जिसके लिए सभी परिसर वासी उपस्थित रहें. इस अवसर पर ज्योति मोहन साहू, आरएसएस के ईशान गीत, अभिषेक साहू, उदय साहू, संजू देऊडकर, सुरेश फनसे, सूरज बसेरिया, सचिन साहू, धीरज बसेरिया,गोपाल साहू, नीरज श्रीवास,आकाश बसेरिया, गोलू साहू-सुपर फर्नीचर, प्रतिक साहू, सोनू चव्हाण, नैतिक साहू, विक्की दहले, भागचंद खिसनी वाले, गजलाल बसेरिया, दीपक साहू, शुभम गुप्ता, निशा साहू, मंजू बसेरिया, ज्योति साहू, मीना गुप्ता, कोमल बसेरिया, निक्की साहू, रानी साहू, निकिता साहू, ममता साहू, प्रीति बसेरिया, सरिता साहू, दीप्ति गुप्ता, शारदा साहू, विजेता साहू, सहित सभी क्षेत्रवासियों ने सिर पर कलश रख आशीर्वाद प्राप्त किया.