अमरावतीमहाराष्ट्र

गोपाल नगर, कैलाश नगर में अक्षत कलश यात्रा

महिलाओं ने जमकर किया जय श्री राम का घोष

अमरावती/ दि.9– राम जन्मभूमि में 22 जनवरी को होने जा रही भव्य प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष्य निमंत्रण के अक्षत लेकर राम भक्त गृह संपर्क अभियान पूरी तत्परता एवं तन्मयता से छेडे हुए हैं. शहर और जिले में हजारों घरों में कार्यकर्ता निमंत्रण पहुंचा चुके हैं. इसी कडी में विभिन्न भागों में अक्षत कलश यात्रा निकालकर वातावरण राममय बन रहा है. गोपाल नगर और कैलाश नगर में महिला भाविकों की पहल से भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई. जयश्रीराम का जोरदार जयघोष किया गया. पूरा वातावरण श्री राम नाम से गूंज उठा.

अक्षत कलश यात्रा में दीपिका तिवारी, पूजा तिवारी, शर्मिला सावे, संचिता दुबे, पंचफुला मावले, नेहा गुप्ता, स्वाति गुप्ता, संगीता इसल, भाग्यश्री चराटे, गुप्ता काकू, ठोसर काकू, सावरकर काकू, वाघमारे, कडाने, हल्दे, ठाकरे, रेखा इंगले, फेगडे, पाटिल, गाडगे, अंजनकर, नवघरे, जामठे आदि अनेक का उत्साहपूर्ण सहभाग रहा. घर- घर जाकर अक्षत दिए गये. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पश्चात दर्शन हेतु अयोध्या पधारने का भी आवाहन किया गया. पूरे नगर में हजारों लोग अक्षत कलश यात्रा में सहभागी हो रहे हैं. जोरदार उत्साहपूर्ण वातावरण बना है.

Back to top button