अक्षय तृतीया सराफा के लिए संजीवनी
सोने के छोटे- बडे गहनों की मुहूर्त विक्री

* शोरूम से लेकर सभी दुकानों में उमडे ग्राहक
* दाम पर भारी पडी परंपरा
अमरावती/ दि. 1- सोने चांदी के दामों में भारी तेजी के बावजूद अक्षय तृतीया आखतीज का मुहूर्त सराफा के लिए बढिया रहा. छोटे बडे सभी दुकानदारों के साथ ही नगर के अग्रणी ज्वेलरी शोरूम विशेषकर शाम के समय ग्राहकी से लगबग थे. सोने का दाम 98 हजार प्रति 10 ग्राम के बावजूद समृध्दि की कामना लेकर अक्षय तृतीया का मुहूर्त हजारों ग्राहकों ने साध्य किया. सराफा व्यापारी असो. के अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली ने संपर्क करने पर बताया कि दोपहर में तेज धूप की वजह से सुस्ती थी. किंतु शाम से मार्केट के प्रत्येक दुकान पर ग्राहक खरीदारी के लिए आए थे. ग्राम दो ग्राम से लेकर तोले के ग्राहक भी बहुतायत में रहे. निश्चित आंकडा बताने में असमर्थता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि शहर भर में फैले ज्वेलरी शोरूम्स के अलावा देहातों में भी अपने पसंदीदा पारंपरिक पेढी से लोगों ने आखतीज उपलक्ष्य सोना और चांदी बडे प्रमाण में खरीदी की.
कम वजन के चेन, झुमके
एक कारीगर फर्म संचालक ने बताया कि सोने के रेट हाय हो जाने से कम वजन के चेन, झुमके, पेंंडल सेट आदि बडी मात्रा में डिमांड में रहे. ऐसे ही असली रत्न, नग की अंगूठियों की विक्री काफी हुई. लोगों ने अपने गुरूवर के निर्देशानुसार पुखराज, गोमेद, लहसूनिया, माणक आदि खडों और रत्नों की अंगूठियां बनवाई एवं धारण की.
चांदी की विक्री बढी
सोने के रेट बेतहाशा बढने से लोगों का रूझान चांदी की ओर रहने की जानकारी प्रमुख ज्वेलरी फर्म संचालक ने दी. उन्होंने बताया कि चांदी के सभी आयटम बुधवार शाम डिमांड में रहे. चांदी की पायल, बिछियां, अंगूठियां और बर्तन आदि की काफी विक्री हुई. चांदी के बांट भी जमकर खरीदे गये. दाम 98 हजार के करीब बोले गये. फिर अलग- अलग व्यापारी ने अपने- अपने हिसाब से चांदी के दाम रखे. सुफेद धातु में कारोबार जमकर हुआ.
उम्मीद से ज्यादा विक्री
एक प्रमुख व्यापारी ने कहा कि इस बार अक्षय तृतीया पर सराफा को बहुत आशा थी. आशा से अधिक कारोबार होने की जानकारी अपने यहां विशेष दालन स्थापित करनेवाले प्रमुख व्यापारियों ने दी. उन्होंने बताया कि लोगों का सोने में निवेश के प्रति विश्वास बढा है. उसी प्रकार देश में मुहूर्त साध्य करने की परंपरा भी बराबर निभाई जा रही है. हमारे यहां तो दो सप्ताह पहले ही ऑर्डर दी गई थी. डिलेवरी बुधवार संध्या समय ली गई.् बुधवार संध्याकाल शहर के प्रमुख ज्वेलरी शोरूम में पग रखने की जगह नहीं थी. इस कदर ग्राहकी देखी गई. उन्होंने बताया कि वैवाहिक सीजन शुरू है. ऐसे में अक्षय तृतीया का मुहूर्त सराफा के लिए सोने पे सुहागा बनकर आया.