अक्षय तृतीया पर भी थोडा सुस्त रहा सराफा
भाव में कमी के बावजूद बिक्री में नहीं दिखी कोई तेजी
अमरावती/दि.3– हिंदू पौराणिक मान्यता के मुताबिक साढे तीन मुहूर्तों में से एक और सबसे प्रमुख मुहूर्त रहनेवाले अक्षय तृतीया के पर्व पर अमूमन सोने-चांदी की अच्छी-खासी खरीददारी होती है. जिसके चलते सराफा बाजार में काफी चहल-पहल व रौनक दिखाई देती है, लेकिन इस वर्ष अक्षय तृतीया के पर्व पर सोने-चांदी के दामों में थोडी कमी रहने के बावजूद भी सराफा बाजार में एकतरह से सुस्ती दिखाई दी और बाजार खुलने के बाद शुरूआती दौर में केवल शगुन की ही खरीददारी हुई. जिसके बाद दोपहर पश्चात सराफा बाजार में काफी हद तक सन्नाटा पसरा रहा.
बता दें कि, इससे पहले 24 कैरेट सोने के दाम 48 हजार रूपये प्रति तोला के स्तर पर थे, जो रूस व युक्रेन के बीच युध्द छिडने के बाद 54 हजार 500 रूपये प्रति तोला के स्तर तक जा पहुंचे. किंतु अब वैश्विक स्तर पर हालात काफी हद तक सामान्य हो रहे है. ऐसे में सोने-चांदी के दामों में थोडी कमी आ रही है. जिसके चलते इस समय 24 कैरेट सोने के दाम 52 हजार 600 रूपये प्रति तोला पर आ गये है. वहीं 22 कैरेट सोना 50 हजार रूपये प्रति तोला व चांदी 66 हजार 500 रूपये प्रति किलो के स्तर पर है. यानी कुछ हद तक सोने व चांदी के दाम घटे है. लेकिन इसके बावजूद भी सराफा बाजार में अक्षय तृतीया जैसे मुहूर्त पर कोई खास तेजी नहीं दिखाई दी. बल्कि काफी हद तक शगुन की खरीददारी ही होती रही.