अमरावती

अक्षिता तायडे युवक कांग्रेस की प्रदेश सचिव नियुक्त

प्रदेशाध्यक्ष कुणाल राउत ने किया चयन

अमरावती/दि.1 – युवक कांग्रेस के दिसंबर 2021 में हुए चुनाव में 2898 वोट पाकर बडनेरा युवक कांग्रेस की उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए अक्षिता तायडे ने सभी को धक्का देते हुए जिले में ही नहीं, तो संपूर्ण महाराष्ट्र में विधानसभा स्तर पर सर्वाधिक वोट प्राप्त किये. उन्हें मिला भारी समर्थन व उनका युवक कांग्रेस में सक्रिय योगदान ध्यान में रखते हुए प्रदेशाध्यक्ष कुणाल राउत ने अक्षिता तायडे को युवक कांग्रेस का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है. उसी प्रकार अकोला शहर जिला युवक कांग्रेस की जिम्मेदारी भी अक्षिता तायडे पर सौंपी गई है. उन्होंने अपनी चयन का श्रेय पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, डॉ. सुनिल देशमुख, बबलु शेखावत, विलास इंगोले, पिता विलास तायडे, भैय्या पवार, तनवीर विद्रोही, सोनलक्ष्मी घाग व अमरावती युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निलेश गुहे को दिया है. हमेशा सहयोग करने वाले इनएसयुआई के जिलाध्यक्ष संकेत कुलट, आशिष काले, अकरम देशमुख, आदित्य पाटील, संदेश सिंघई, आदित्य साखरे, रुपेश सोनटक्के, अभी खोरगडे, वैभव भोरे का भी उन्होंने आभार माना.

Back to top button