अमरावती

गौरक्षण प्रभाग में गंदगी का आलम, घंटी कटले गायब

बढ रहा बीमारियों का प्रकोप, शिवसेना संतप्त

  • विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे ने दी आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/दि.7 – अमरावती मनपा के प्रभाग क्रमांक 13 गौरक्षण-अंबापेठ में सफाई की ओर प्रशासन का दुर्लक्ष रहने से जगह-जगह कचरे के ढेर और गंदगी का आलम दिखाई देता है. जहां एक ओर कोरोना महामारी से लोग परेशान है, उसी में अब इस प्रभाग में फैले कचरा और दुर्गंध के कारण लोगों के स्वास्थ्य को धोका निर्माण हुआ है. शिवसेना के विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभाग की तत्काल सफाई कर ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है. अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
शिवसेना विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे के अनुसार प्रभाग में रस्ता सफाई के लिए काफी कम प्रमाण में सफाई कामगार आते है. साथ ही नालियों की भी नियमित सफाई नहीं होती. कई बार सफाई कामगार नाली साफ कर उसमें से निकलने वाला कचरा नाली के किनारे पर रख देते है. यह कचरा उठाने सफाई की गाडी नहीं आती. जिससे धूप के कारण यह कचरा सूखने के बाद वह उडकर लोगों के घर में जाता है तथा कुछ जगह नियमित रुप से नाली सफाई नहीं होने के कारण लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड रहा है. इस कारण लोगों का स्वास्थ्य खतरे में आ गया है. जहां एक ओर परिसरवासी पहले ही कोरोना के बढते प्रकोप से परेशान है. इस कारण सफाई पर दुर्लक्ष करने वाले ठेकेदार पर कडी कार्रवाई की मांग शिवसेना विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे ने की है.

Related Articles

Back to top button