अमरावती

अलबदर अस्पताल का शुभारंभ

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हस्ते उद्घाटन

अमरावती/दि.20 – जमिल कॉलोनी स्थित टीचर कॉलोनी के समीप अलबदर अस्पताल का शुभारंभ किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हस्ते किया गया. इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर पार्षद विलास इंगोले, मनपा प्रतिपक्ष नेता तथा शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
चाइल्ड स्पेशालिस्ट अलबदर अस्पताल में छोटे बच्चों के उपचार के लिए सभी पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है. अस्पताल के संचालक मंडल व सभी डॉक्टर्स तथा पूर्व पार्षद कलंदोरोद्दीन पठान सराहनीय कार्य कर रहे है. अस्पताल के शुभारंभ पर उपस्थित मान्यवरों व्दारा अस्पताल के संचालकों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी गई.

Back to top button