अमरावती

अवैध तरीके से बिकनेवाली शराब तथा वरली मटका बंद किया जाए

नलिनी सिडाम का पुलिस आयुक्त को निवेदन

अमरावती/दि.३१– प्रदीप जयस्वाल, नंदकिशोर जयस्वाल, पप्पू जयस्वाल की अवैध तरीके से शराब बिक्री व वरली मटका का व्यवसाय करने के संबंध में नलिनी दिलीप सिडाम ने पुलिस आयुक्त को निवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि नलिनी सिडाम हम ज्योती कॉलनी में निवास करते है. विगत २० से २५ वर्ष से प्रदीप जयस्वाल, नंदु जयस्वाल व पप्पू जयस्वाल यह किराना दुकान की आड में अवैध तरीके से शराब बिक्री व वरली मटका का व्यवसाय कर रहे है. इस संबंंध मे ं शराब बंदी विभाग राज्य उत्पादन शुल्क राजापेठ पलिस स्टेशन में विभागीय आयुक्तालय को बार-बार शिकायत विगत ६ माह से कर रहे है. फिर भी अभी तक प्रदीप जयस्वाल का शराब बिक्री का व्यवसाय बंद नही हुआ. बल्कि हमें जयस्वाल परिवार जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौच करते है. रोज किसी न किसी कारण को लेकर झगड़ा करते हैे. हमारे घर के लोगों को जानबूझकर गालिया देते है. यह सभी परेशानी हमें रोज सहन करनी पडती है. अत: इन पर कार्रवाई कर हमें न्याया दिया जाए, ऐसा निवेदन नलिनी दिलीप सिडाम, प्रतीभा गवारे,वनिता खंडारे ने दिया है.

Related Articles

Back to top button