अमरावती

अब शराब भी मिलेगी ‘एट होम’

आबकारी विभाग ने दिखाई हरी झंडी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – शराब शौकिनों को अब घर बैठे ही शराब पीने का मौका मिलेगा.आबकारी विभाग ने लॉकडाउन के दौर में शराब शौकिनों के लिये एट होम सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर हरी झंडी दिखा दी है. हालांकि बीअर बार संचालकों व कामगारों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना आवश्यक किया गया है.
यहां बता दें कि राज्य सरकार व्दारा बार मालिकों को मिनी लॉकडाऊन के दौरान होम डिलिवरी करने की स्पष्ट अनुमति दी गई है. लेकिन शुरुआत दौर में आबकारी विभाग की ओर से इस ओर अनदेखी करने का प्रयास किया गया. जिसके बाद बीअर बार संचालकों ने आवाज उठायी. इसके बाद आबकारी विभाग को बीअर बार से शराब की होम डिलिवरी कराने के आदेश पारित करने पड़े. वाईन शॉप और देशी शराब की दूकानों को छोड़कर केवल बार मालिकों को यह अनुमति दी गई है. सुबह 8 से रात 8 बजे तक बीअर बार से शराब शौकिनों को घरपहुंच शराब पहुंचाई जाएगी. बीअर बार में बैठकर शराब पीने की अनुमति नहीं दी गई है. यहां तक कि शराब सेवन करने वाला ग्राहक बार में जाकर शराब नहीं खरीद सकता. बल्कि उसे बार से ही ऑनलाइन शराब बुलवानी पड़ेगी. इसके लिये बार मालिकों को बीअर बार के दर्शनीय स्थल पर होम डिलिवरी के संदर्भ में अपना मोबाइल नंबर प्रकाशित करना होगा.
अमरावती जिले में तकरीबन 900 बीअर बार है. इनमें से मनपा क्षेत्र में 90 बार है. कोरोना काल में बीते वर्ष ज्यादातर बार बंद थे. वहीं इस बार भी यही हालात है. लेकिन इस बार बीअर बार से घर पहुंच शराब मुहैया कराने की अनुमति दिये जाने से बीअर बार संचालकों को थोड़ी राहत मिली है.

  • गुरुवार को पारित किया गया आदेश

आबकारी विभाग के अधीक्षक राजेश कवाडे ने बताया कि गुरुवार को बीअर बार से शराब की होम डिलिवरी कराने के आदेश पारित किये गये है. लेकिन इसमें भी बीअर बार संचालक और वहां कार्यरत कर्मचारियों को कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करना होगा.कोरोना नियमावली का पालन नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

Related Articles

Back to top button