शराबियों ने बीच सडक में मचाया हंगामा

-
८ से ९ आरोपियों ने आपस में मारपीट कर वाहनों की तोडफोड की
-
राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के जश्न बार की घटना
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – शराब की नशे में धुत होकर हंगामा करने वालों की संख्या शहर में बडे पैमाने पर है. जबकि देर रात होटलों पर शराब, कबाब के साथ ऐसे आरोपियों की मेहमान नवाजी की जाती है, परंतु कई बार यही खातिरदारी बेहद महंगी साबित होती है. ऐसी ही एक घटना मंगलवार की देर रात जश्न बार में घटीत हुई. ७ से ८ शराबियों ने बीच सडक में हाथ में पत्थर व चाकू लेकर देर रात तक हंगामा मचाया व वाहनों की तोडफोड की. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात ११.३० बजे के दरमियान राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास रोड स्थित जश्न बार में आरोपी वैष्णव चौधरी, अजिंक्य डिंके समेत ४ से ५ युवक शराब पीने के लिए बैठे थे.
शराब की नशा चढते ही सभी दादागिरी पर उतरे, दादागिरी का भूत इतना सवार हो गया था कि वे आपस में ही झगडने लगे. मामला इतना बढ गया कि बार के कर्मचारी बीच बचाव करने गए परंतु उनसे भी वे संभल नहीं रहे थे. शराबियों का बढता हंगामा देख उन्हें बार से निकाल दिया गया. बाहर निकलकर पार्किंग में खडे वाहनों की शराबियों ने तोडफोड कर एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. वहां से निकलकर बीच सडक पर ही हंगामा करने लगे. शराबियों का उत्पाद आसपडोस के लोग अपने घर से बाहर निकलकर देखने लगे. इस बात की सूचना राजापेठ पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचते ही आरोपी वहां से भाग निकले. पुलिस ने बार में लगे सीसीटीवी फूटेज खंगालने के आदेश दिये और घटनास्थल का पंचनामा कर सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.