* स्मार्ट सिलेंडर ट्रॉली
अमरावती/दि.31-घर में रसोई बनाते समय सिलेंडर खत्म हो जाने पर कई बार गृहणियों को दौडधूप करनी पडती है, किन्तु कर्जत की कक्षा सातवीं की छात्रा वल्लरी बेंद्रे ने इस पर उपाय खोज निकाला है. वल्लरी ने सेंसर की मदद से स्मार्ट सिलेंडर ट्रॉली तैयार की है. जिसपर एलपीजी सिलेंडर रखने के बाद वजन के अनुसार कितनी गैस शेष है, या वह खत्म होते आया तो सिलेंडर बुक करने की पूर्व सूचना वॉटसऐप पर एपीआई चैट द्वारा मिलेगी. वल्लरी की यह ट्रॉली देखने विद्यार्थी भीड कर रहे हैं.
शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय में राज्यस्तरीय बाल वैज्ञानिकों का तीन दिनों का मेला लगा है. इसमें प्रदेश के अन्य अनेक जिलों से शालेय छात्र-छात्राएं अपने अविष्कार लेकर सहभागी हुए है. वल्लरी बेंद्रे का स्मार्ट मॉडेल गृहणियों के लिए बडा उपयोगी बताया जा रहा है.
* इधर सिलेंडर खत्म, उधर बुकिंग
वल्लरी बेंद्रे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, गैस सिलेंडर खत्म होते से ही वॉटसऐप से स्वयमेव उसकी बुकिंग डीलर के पास हो जाएगी. इस प्रकार की व्यवस्था एपीआई चैट से की गई है. उन्होंने स्मार्ट ग्रोसेरी रैक भी बनाया है, जिसमें रैक में रखे गए अनाज की मात्रा का प्रमाण उपलब्ध होगा. क्या क्या खत्म हो गया है? इसकी भी जानकारी मिलेगी.