अमरावती

अलिम्को मोजमाप व कॅलीपर फिटमेंट शिविर 26 को

मनपा क्षेत्र के दिव्यांग विद्यार्थियों को दें शिविर का लाभ : आशिषकुमार गावंडे

अमरावती/दि.25 – अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र के दिव्यांग (अस्थि व्यंग बहु विकलांग,मेंदू का पक्षघात, अंध, कर्णबधीर) विद्यार्थियों के लिए साहित्य, साधन उपलब्ध करने अलिम्को इस संस्था मार्फत मोेजमाप शिविर का आयोजन किया गया है. शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा अंतर्गत 2019-20 में भी अलिम्को मेजरमेंट शिविर अलिम्को मुंबई के तज्ञ डॉक्टर मार्फत लिया गया था. जिसके अनुसार 17 दिव्यांग विद्यार्थियों के पैर के बुट विभाग को प्राप्त होने के साथ ही पैरों के बुटों का तज्ञ डॉक्टर (अलिम्को) मार्फत 26 अगस्त को मनपा शाला क्र.19 रुक्मिणी नगर से प्रत्यक्ष फिटींग कर वितरित किये जाएंगे.
इसके साथ ही गुरुवार 26 अगस्त को मनपा शाला क्र. 19 रुक्मिणी नगर में 0 से 18 आयु उम्र के दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अलिम्को मुंबई के ही डॉक्टर मार्फत मोजमाप शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में जिन विद्यार्थियों को व्हीलचेअर, सीपी चेअर, कर्ण यंत्र, अंध काठी,रोलेटर,एम.आर. किट की आवश्यकता है, ऐसे विद्यार्थियों की मोजमाप कर उनके मापानुसार साहित्य बनाकर यह संस्था साहित्य शिक्षण विभाग को भेजेगी. इसके लिए दिव्यांग विद्यार्थियों का आधार कार्ड या मतदान कार्ड, दिव्यांग का प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, पालकों की आय का दाखला आदि कागजपत्र लेकर शिविर में उपस्थित रहकर इस योजना का लाभ लेने का आवाहन शिक्षण समिति सभापति आशिषकुमार गावंडे ने किया है.

Back to top button