पुष्प प्रदर्शनी में अलका गभणे बनी ‘चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्स्’
उद्यान विद्या महाविद्यालय में जीता चैम्पियन कप

* विश्व भारती व गार्डन क्लब ने किया था वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन
अमरावती/दि.22– विश्वभारती पब्लिक स्कुल व अमरावती गार्डन क्लब के संयुक्त सहयोग से विश्वभारती पब्लिक स्कुल के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. जिसमें विविधरंगी पुष्पवाले पौधों को बडे आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया. इस स्पर्धा में अलका गभणे ने चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्स् का बहुमान हासिल किया. वहीं उद्यान विद्या महाविद्यालय ने चैम्पियन कप जीता.
इस स्पर्धा के पुरस्कार गार्डन क्लब के पूर्व अध्यक्ष झोहेब हसन व प्रा. चंद्रशेखर देशमुख के हाथों वितरित किये गये. इस स्पर्धा में अलका गभणे ने विभिन्न गुटों में 15 प्रथम व 11 द्वितीय पुरस्कार जीतते हुए अमरावती गार्डन क्लब के सर्वोच्च मानांकित चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्स् कप को अपने नाम किया. साथ ही उन्हे कैक्टस् व सक्यूलंट, बोनसाय, फोलीएज तथा स्व. प्रवीण खोडके स्मृति गुलाब चषक के तौर पर पांच चषक भी प्राप्त हुए. इसी तरह 8 प्रथम व 10 द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करते हुए श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय ने चैम्पियन कप जीता. इस स्पर्धा के प्रथम उपविजेता निर्मला देशमुख को इंदुताई गभणे गुलाब चषक प्रदान किया गया. इसी तरह आशिष क्षीरसागर ने अडेनियम चषक, उषा धुर्वे ने सिझनल चषक तथा किरण नर्सरी व गार्डन ने ग्रुप चैम्पियन चषक हासिल किया.
इस अवसर पर दानदाताओं द्वारा पुरस्कृत किये गये कुल 15 चषक प्रदान किये गये. इस समय क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिनेश खेडकर, प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख, विश्वभारती के संचालक मंडल अध्यक्ष डॉ. प्रशांत पावडे, डॉ. अश्विनीकुमार बाजपेयी व पंकज देशमुख उपस्थित थे. आयोजन में संचालन डॉ. रेखा मग्गीरवार व आभार प्रदर्शन डॉ. शशांक देशमुख ने किया.
* ‘प्लांट ग्रोवर्स’ बढेंगे, तो ‘प्लांट लवर्स’ भी अपने आप बढेंगे
इस अवसर पर प्रा. चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि, यदि प्लांट ग्रोवर्स यानी पेड-पौधे लगानेवाले लोग बढते है, तो अपने आप प्लांट लवर्स यानी पेड-पौधों से प्यार करनेवाले लोग भी बढेंगे. उन्होंने इस पुष्प प्रदर्शनी को निसर्ग प्रेमियों, गृहिणियों, व्यवसायियों तथा विद्यार्थियों द्वारा स्वनिर्मित सृष्टि रचना का आनंद जनसामान्य तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बताया.