अमरावती

किसान सहकार विकास पैनल के सभी 13 प्रत्याशी विजयी

सेवा सहकारी सोसायटी चुनाव

चांदूर रेल्वे/दि.23– चांदूर रेल्वे तहसील के सोसायटी चुनाव में महत्वपूर्ण घुईखेड सेवा सहकारी सोसायटी के चुनाव में किसान सहकार विकास पैनल के सभी 13 उम्मेदवार विजयी हुए है. पूर्व जिप सदस्य प्रवीण घुईखेडकर के नेतृत्व में किसान सहकार विकास पैनल चुनावी मैदान में था. इस पैनल में किसान सहकार परिवर्तन पैनल को करारी हार से सामना कराया. किसान सहकार परिवर्तन पैनल भाजप के डॉ. हेमंत जाधव व कांग्रेस के अंबीर भाई के नेतृत्व में चुनाव मैदान में था.
किसान सहकार विकास पैनल की ओर से अन्य मागास वर्ग निर्वाचन क्षेत्र से प्रवीण घुईखेडकर, सर्वसाधारण खाता धारक कर्जदार निर्वाचन क्षेत्र से नंदकिशोर काकडे, रमेश काकडे, विवेक काकडे, पवन धामणकर, अंबादास निमरट, मारोतराव मेश्राम, गोविंदा शेंडे, संतोष देशमुख, महिला निर्वाचन क्षेत्र से योगिता काकडे, प्रमिला येवले, अनुसूचित जमाति निर्वाचन क्षेत्र से जगदिश उके, भटक्या विमुक्त जाति, जमाति प्रवर्ग से बंधु बनकर ने चुनाव जीता है. किसान सहकारी विकास पैनल के सभी 13 प्रत्याशी यह चुनाव जीते है, तो किसान सहकार परिवर्तन पैनल को एक भी सीट नहीं मिली. जिससे जिप सदस्य घुईखेडकर का वर्चस्व सहकार क्षेत्र में सिद्ध हुआ. विजयी प्रत्याशियों का सभी ने अभिनंदन कर जल्लोश किया.

Back to top button