अमरावती

छोटे से लेकर बढों तक सभी की 32 स्वास्थ्य जांच नि:शुल्क

गांव-गांव में हो रही स्वास्थ्य को लेकर जनजागृति

* सभी घटकों के नागरिकों को मिल रही राहत
अमरावती /दि.6- प्रत्येक जिले में 1 सितंबर से ‘आयुष्यमान भव’ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच बेहद नि:शुल्क की जा रही है. इस हेतु स्वास्थ्य कर्मचारी प्रत्येक गांव में जाकर वहां रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच करेंगे. जिसमें अलग-अलग तरह की 32 स्वास्थ्य जांच का समावेश रहेगा.
1 सितंबर से 31 दिसंबर 2023 तक चलाए जाने वाले ‘आयुष्यमान भव’ अभियान के लिए सभी की स्वास्थ्य जांच का प्रारुप निश्चित किया गया है. जिसके तहत पात्र लाभार्थियों का पंजीयन करते हुए आयुष्यमान कार्ड का वितरण किया जाने वाला है. साथ ही इस अभियान में स्वास्थ्य संबंधी विविध उपक्रम भी चलाए जाएंगे.
* क्या है ‘आयुष्यमान भव’ अभियान
आगामी 31 दिसंबर तक ‘आयुष्यमान भव’ नामक स्वास्थ्य संबंधी अभियान चलाया जाएगा. जिसमें 32 तरह की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. साथ ही इस उपक्रम के तहत पात्र लाभार्थियों को आयुष्यमान कार्ड का वितरण भी किया जाएगा.
* प्रत्येक गांव में होगी स्वास्थ्य जांच
1 सितंबर से 31 दिसंबर की कालावधि दौरान समूचे जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है. प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य विभाग के मार्फत नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी.
* आयुष्यमान कार्ड का होगा वितरण
आयुष्यमान कार्ड व आभा कार्ड को लेकर स्वास्थ्यवर्धिनी केंद्र के मार्फत जनजागृति की जानी है. इसके तहत सभी पात्र लाभार्थियों का पंजीयन करते हुए आयुष्यमान कार्ड का वितरण होगा.
* छोटे बच्चों की भी होगी जांच
‘आयुष्यमान भव’ अभियान के तहत अंगणवाडी व प्राथमिक शाला में पढने वाले बच्चों की भी स्वास्थ्य जांच की जाएगी. जिसके तहत 32 तरह की बीमारियों को ध्यान में रखते हुए उनका परीक्षण किया जाएगा.
* बुजुर्गों की भी होगी स्वास्थ्य जांच
इस अभियान के तहत बुजुर्गों की रक्तदाब, मधुमेह, तनाव, कुष्ठरोग, क्षयरोग, कर्करोग व नेत्र चिकित्सा आदि बीमारियों के संदर्भ मेें स्वास्थ्य जांच की जाएंगी.
* सभी पात्र लाभार्थी ले अभियान का लाभ
राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत ‘आयुष्यमान भव’ अभियान चलाया जा रहा है. जिसका सभी पात्र लाभार्थियों ने लाभ लेना चाहिए. जिले की सभी अंगणवाडियों के बच्चों एवं प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों सहित बुजुर्गों तक सभी आयु वर्ग के लोगों की इस अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच की जाएंगी, ऐसी जानकारी जिला परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्बारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button