जिले की सभी 39 शिवशाही बसों की हुई पडताल
आये दिन बसों के साथ होते हादसों के चलते लिया गया निर्णय
* 8 में से 5 आगारों में उपलब्ध है शिवशाही बसे
अमरावती /दि.7– विगत कुछ दिनों से राज्य के विविध विभागों में रापनि की शिवशाही बसों के साथ हादसे घटित होने का प्रमाण बढ गया है. ऐसे में लगातार होने वाले हादसों व ब्रेक डाउन को ध्यान में रखते हुए एसटी महामंडल ने अपने काफिले में रहने वाली सभी शिवशाही बसों की विशेष तौर पर जांच पडताल करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत रापनि के विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा दिसंबर माह के अंत में रापनि के अमरावती विभाग अंतर्गत चलाई जाने वाली 39 शिवशाही बसों की तकनीकी रुप से जांच पडताल की.
बता दें कि, रापनि के अमरावती विभाग अंतर्गत 8 में से 5 आगारों के जरिए शिवशाही बसें चलाई जाती है और अमरावती जिले में रापनि की कुल 39 शिवशाही बसे उपलब्ध है. जिनकी जांच पडताल करते हुए रिपोर्ट पेश करने का आदेश रापनि के वरिष्ठ अधिकारियों ने यांत्रिक विभाग को जारी किया था. ज्ञात रहे कि, करीब 8 वर्ष पूर्व एसटी महामंडल ने अपने काफिले में शिवशाही बसों को किराया तत्व पर शामिल किया था. जिसमें से अब अधिकांश बसों की स्थिति दयनीय हो चली है और कई बसे खस्ताहाल हो चली है. यहीं वजह है कि, विगत कुछ दिनों से शिवशाही बसों के साथ हादसे घटित होने का प्रमाण बढ गया है. साथ ही ब्रेकडाउन के मामले भी बढ गये है. इसके अलावा बस में एसी बंद रहने तथा सीट कवर व परदे अस्वच्छ रहने के चलते भी यात्रियों को अच्छी खासी असुविधा हो रही है. वातानुकूलित बस के नाम पर ज्यादा पैसे लेकर भी बेहतर सुविधा नहीं दिये जाने की शिकायतें यात्रियों की ओर से काफी हद तक बढ गई थी. ऐसे में लगातार होते हादसे व आये दिन मिलती शिकायतों को ध्यान में रखते हुए एसटी महामंडल ने प्रत्येक विभाग में शिवशाही बसों की विशेष जांच पडताल करने का आदेश जारी किया था. जिसके तहत अमरावती विभाग की 39 शिवशाही बसों की जांच पडताल यवतमाल के रापनि अधिकारियों की टीम द्वारा की गई.
* सभी शिवशाही बसों की हुई पडताल
अमरावती विभाग के 8 रापनि आगारों में से 5 आगारों के जरिए यात्री ढुलाई हेतु शिवशाही बसे चलाई जाती है. जिनमें अमरावती, बडनेरा, परतवाडा, वरुड, दर्यापुर, के आगारों का समावेश है. इन सभी आगारों के जरिए चलाई जाने वाली 39 शिवशाही बसों की यवतमाल जिले के वरिष्ठ रापनि अधिकारियों के पथक द्वारा जांच पडताल की गई है.
* सालभर के दौरान 4 हादसे
एसटी महामंडल के काफीले में रहने वाली रापनि बसों के साथ विगत सालभर के दौरान 4 से 5 हादसे घटित हुए है. इसके साथ ही तकनीकी बिघाड होते हुए कई बसें बीच रास्ते में ही बंद पड जाती है. इसकी वजह से यात्रियों को काफी तकलीफों का सामना करना पडता है.
* रिपोर्ट के बाद तय होगा शिवशाही का भविष्य एसटी महामंडल के काफीले में रहने वाली शिवशाही बसों की जांच पडताल विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा की जा चुकी है. इस जांच पडताल के दौरान पायी जाने वाली त्रुटियों व कमियों को दूर करने हेतु किये जाने वाले उपायों पर भी विचार करते हुए इसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग एवं रापनि के मुख्य कार्यालय को भेजी जा चुकी है. जिस पर अब क्या फैसला लिया जाता है, इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.
* किस आगार में कितनी शिवशाही
आगार शिवशाही
अमरावती 13
बडनेरा 11
परतवाडा 05
वरुड 05
दर्यापुर 05
* अमरावती विभाग की शिवशाही बसों की जांच पडताल विगत 27 से 31 दिसंबर के दौरान यवतमाल रापनि के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारियों द्वारा की गई जिनकी रिपोर्ट वरिष्ठों के पास पेश की जाएगी और इसके उपरान्त वरिष्ठों द्वारा शिवशाही बसों के भविष्य को लेकर निर्णय लिया जाएगा.