प्रतिनिधि/ दि.२०
अमरावती– समाज विशेष के दो समूहों में आपसी विवाद हुआ. मामला धारणी पुलिस थाने तक पहुंचा, मगर एक समूह ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने पर ही जमकर पत्थराव किया. यह घटना बीते शनिवार की रात १०.३० बजे घटी. इस मामले में पुलिस ने २८ आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया. मगर अब तक सभी आरोपी फरार है. पुलिस को जानकारी मिली है कि वे सभी आरोपी भागकर अमरावती गए है. सभी आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है. अब एलसीडी की टीम उन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है, ऐसी जानकारी धारणी के थानेदार एल.के.मोहनदुते ने दी. शेख तौसिफ, मुन्ना शेख, शेख अनी, शेख जग्गु, शेख राजा, शेख सोनू, शेख नईम, परवेज, शेख आबीद, दो महिला ऐसे २८ लोगों के खिलाफ पुलिस ने दफा ३५३, ३३२, ३३६, २२३, १४३, १४७, १८८, १४४, ५१ ब के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार समाज विशेष के दो गुट में शनिवार की रात १०.३० बजे आपसी विवाद हुआ. दोनों ही समूह के सदस्य एक दूसरे के खिलाफ शिकायत देने धारणी पुलिस थाने पहुंचे. वहां एक समूह के सदस्यों ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और पुलिस थाने में जमकर हंमागा मचाना शुरु किया. पुलिस ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया मगर वे समझने को राजी नहीं थे. पुलिस के साथ हातापायी और गालिगलौच भी की. इतना ही नहीं तो पुलिस थाने पर जमकर पत्थराव करना शुरु किया. हालांकि इस मामले में कोई भी पुलिस कर्मचारी घायल नहीं हुआ.यह पूरा घटनाक्रम धारणी पुलिस थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है. घटना की स्थिति को देखते जिला पुलिस प्रशासन की ओर से दंगानियंत्रण पथक भी वहां पहुंचा. फिलहाल यहां की स्थिति शांतिपूर्ण व पुलिस के नियंत्रण में है. इस घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के बाद आरोपियों के मोहल्ले में जाकर सर्च ऑपरेशन किया गया मगर सभी आरोपी तब तक फरार हो चुके थे. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि वे आरोपी अमरावती की ओर भाग निकले है अब एलसीडी की टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है.