प्रणय सातनुरकर हत्याकांड के सभी आरोपी जेल रवाना
21 जुलाई को महादेव खोरी में उतारा था मौत के घाट
अमरावती/दि.28 – पुराने विवाद के चलते महादेव खोरी परिसर के 22 वर्षीय युवक बाल्या उर्फ प्रणय सातनुरकर की 8 से 9 युवकों ने 21 जुलाई की शाम 4 बजे के दौरान फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले महादेव खोरी परिसर में निर्मम हत्या की थी. इस हत्याकांड में फ्रेजरपुरा पुलिस ने कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उन्हें न्यायालय ने 5 दिन की पुलिस हिरासत सुनाई थी. पुलिस हिरासत खत्म होने पर इन सभी आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया गया. तब न्यायालय ने उन्हें न्यायीक हिरासत के तहत जेल रवाना कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने बाल्या उर्फ प्रणय सातनुरकर की हत्या के मामले में ब्रिजेश उर्फ विजय मुलचंद गुप्ता (29), मंगेश उर्फ मोहन बाबाराव पावडे (29), गौरव नंदु गवली (26), विशाल विलास परचाके (26), अक्षय महादेव भुरखंडे (25), पवन राजु कैथवास (20), रुपेश विजय टांगले (25) व अनिकेत उर्फ भपार्या अनिल खिराले (20), ऋतिक तायडे आदि को गिरफ्तार किया है. पुराने विवाद के चलते महादेव खोरी परिसर के 22 वर्षीय युवक बाल्या उर्फ प्रणय सातनुरकर की 8 से 9 युवकों ने 21 जुलाई की शाम 4 बजे के दौरान फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले महादेव खोरी परिसर में निर्मम हत्या की थी. हत्या के बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हुए. तब पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर घटना के 9 आरोपियों में से 8 आरोपियों को यवतमाल जिले के दारव्हा तहसील के गणेशपुर गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. सभी आरोपियों को 22 जुलाई को न्यायालय में पेश किया तब न्यायालय ने उन्हें 26 जुलाई तक पीसीआर सुनाया था और कल सभी 9 आरोपियों को न्यायालय ने जेल रवाना कर दिया है.