अमरावतीमुख्य समाचार

सभी आंबेडकर पुतलों की सुरक्षा की जाये सुनिश्चित

भीम ब्रिगेड ने जिलाधीश व एसपी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.4– भीम ब्रिगेड द्वारा आज जिला पुलिस अधीक्षक के मार्फत जिलाधीश पवनीत कौर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई कि, रिध्दपुर में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले की अवमानना करनेवाले जातियवादी व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार किया जाये तथा रिध्दपुर के वानखडेपुरा, गावंडेपुरा व बारघोडेपुरा स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतलों सहित अमरावती के इर्विन चौराहे पर स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले के आसपास तत्काल सीसीटीवी कैमेरे लगाये जाये. ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना दुबारा घटित न हो.
भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे के नेतृत्व में सौंपे गये इस ज्ञापन में कहा गया कि, रिध्दपुर में हुई घटना की वजह से आंबेडकरी अनुयायियों की भावनाएं आहत हुई है. अत: इस घटना को अंजाम देनेवाले असामाजिक व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाये. साथ ही भविष्य में किसी भी महापुरूष की प्रतिमा की अवमानना न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए अभी से आवश्यक कदम उठाये जाये.
ज्ञापन सौंपते समय पृथ्वीराज घुले, विक्रम तसरे, प्रवीण मोहोड, उमेश दुर्योधन, नितीन काले, शरद वाकोडे, अंकुश आठवले, उमेश कांबले, वीरेंद्र किर्तक, अविनाश जाधव, मनोज चक्रे, रूपेश तायडे, सुशील चोरपगार, रोशन गडलिंग, प्रवीण वानखडे, अजय सिरसाट, कबीर सारवान, विजय खंडारे, गौतम सवाई, अजय तायडे, आदर्श शिंपी व संघपाल खंडारे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button