-
बैंकों में अवकाश रहने से नई कैश नहीं भरी जा रही
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३– इस समय दीपावली पर्व की वजह से लोगबाग जमकर अपनी जरूरत का साजोसामान खरीद रहे है. जिसके लिए बडे पैमाने पर अपने-अपने बचत खातों से एटीएम (ATM) के जरिये कैश विड्रॉल भी कर रहे है. जिसकी वजह से कई एटीएम लगभग खाली हो गये है. क्योंकि इस समय बैंक में दीपावली का अवकाश जारी रहने की वजह से एटीएम मशीनों में कैश भरने का काम नहीं हो पा रहा. ऐसे में कई एटीएम मशीनों का कैशबॉक्स अब खाली हो चुका है. जिसकी वजह से कैश विड्रॉल करने हेतु पहुंचनेवाले लोगोें को निराशा का सामना करना पड रहा है.
बता देें कि, इस समय लगभग सभी सरकारी व निजी बैंकों द्वारा शहर सहित जिले में जगह-जगह पर अपने एटीएम खोले गये है. साथ ही कुछ सहकारी बैंकों द्वारा भी एटीएम की सुविधा प्रदान की जाती है और लोगबाग कैश विड्रॉल करने के लिए अब बडे पैमाने पर एटीएम का प्रयोग करते है. साथ ही पर्व एवं त्यौहारों पर एटीएम से कैश विड्रॉल का प्रमाण काफी अधिक बढ जाता है. जिसकी वजह से सभी संबंधित बैंकों पर कामकाज का काफी अधिक बोझ भी बढ जाता है, लेकिन लगभग सभी पर्व व त्यौहारों पर बैंकों में भी अवकाश रहने के चलते एटीएम में कैशफ्लो को बरकरार रखना किसी चुनौती से कम नहीं होता. लगभग यहीं हाल इस बार भी दिखाई दे रहा है और ऐन त्यौहारों के मौके पर शहर सहित जिले के अधिकांश एटीएम खाली हो चुके है. जिसकी वजह से यहां पर कैश विड्रॉल करने हेतु पहुंच रहे लोगों को निराशा का सामना करना पड रहा है.