राणा के साथ समस्त भाजपा और महायुति – फडणवीस
रिकॉर्ड वोटो से विजयी बनाने की अपील
* गोपाल नगर चौक पर जंगी सभा
* राणा के पाना से कसने हैं अनेक के नट
अमरावती/दि. 8 – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि, संघर्ष के दिनों में रवि राणा ने भाजपा, महायुति और मेरा सदैव साथ दिया है. वे महायुति की सरकार लाने और उसके संचालन में पहले दिन से सहयोगी है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने अपने कोटे से महायुति में बडनेरा विधानसभा सीट युवा स्वाभिमान अर्थात रवि राणा को दी है. समस्त भाजपा और महायुति का प्रत्येक घटक दल रवि राणा के साथ है. उन्हें रिकॉर्ड वोटो से विजयी करने की अपील उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने की. वे आज दोपहर बडनेरा रोड के गोपाल नगर चौक पर आयोजित जंगी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. अपने नपेतुले संबोधन में फडणवीस ने जहां महाविकास आघाडी के नेताओं और कार्यकलापों की खिंचाई की. वहीं बीजेपी के भी बागी नेताओं का नाम लिए बगैर कहा कि, कुछ के नट कसने है. इसलिए वे रवि राणा के पाना का उपयोग करेंगे. बता दे कि, विधायक राणा की चुनाव निशानी पाना है.
* सुलभाताई को विजयी करने का आवाहन
देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती से सुलभा खोडके को महायुति की प्रत्याशी के रुप में विजयी करने की अपील भी लगेहाथ कर दी. फडणवीस ने कहा कि, महायुति के सभी प्रत्याशियों का विजयी करना महायुति धर्म का पालन करने आवश्यक है. फडणवीस ने कहा कि, महाभारत के युद्ध के समय कहा गया था यथो धर्म तिथे जया. अर्थात जहां धर्म है वहां विजय निश्चित है. उन्होंने पुन: रवि राणा के महायुति को मिले साथ-सहयोग का उल्लेख कर कहा कि, रवि राणा ही है जो विचार के लिए डिगते नहीं. 12 दिनों की जेल सहन करते हैं. रवि राणा बडनेरा विजयी होंगे, यह काले पथ्थर पर अंकित लकीर समान है. उन्हें रिकॉर्ड वोटो से विजयी करना है. फडणवीस ने भाजपा के बागियों का नामोल्लेख टालकर कहा कि, कुछ के नट उन्हें भी कसने है. जिसके लिए वे रवि राणा के पाना का उपयोग करना चाहेंगे.
* लिए सभी मंचासीन के नाम
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मौके पर चौका मारने के अंदाज में व्यासपीठ पर विराजमान भाजपा के सभी पदाधिकारियों, युवा स्वाभिमान के पदाधिकारियों और अन्य घटक दलों के प्रत्येक का नाम अपने संबोधन के आरंभ में ही ले लिया. जिसमें बीजेपी के अनेक नगरसेवक शामिल है. छोटे दलो के भी नेताओं चरणदास इंगोले, गणेशदास गायकवाड सहित अनेक के नाम उन्होंने लिए.
* फडणवीस ने गिनाई योजनाएं
डीसीएम फडणवीस ने महायुति सरकार की लाडली बहन योजना, लेक लाडली योजना, युवाओं के लिए अप्रेंटिस योजना सहित अमरावती के विकास के लिए किए गए कार्यो का संक्षेप में उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि, महायुति सरकार सही अर्थो में लोकाभिमुख है. इसीलिए अमरावती में पीएम मित्र टेक्सटाईल पार्क, विमानतल, मराठी विद्यापीठ, शासकीय मेडीकल कॉलेज, हनुमान आखाडे को खेल विश्वविद्यालय देने के साथ यहां सडकों और स्वास्थ सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है.
* किसानों का कर्ज माफ होगा
डीसीएम फडणवीस ने महायुति की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा करते हुए कहा कि, उनकी सरकार ने अगले पांच वर्षों तक खेती के बिजली बिल माफ कर दिए है. उसी प्रकार सोयाबीन और कपास को भावांतर योजना जारी रहेगी. फडणवीस ने कहा कि, 5 हजार रुपए प्रति एकड सहायता देने के बाद सोयाबीन और कपास को एमएसपी से कम रेट मिलते है तो सरकार सीधे फर्क की राशि किसानों के खाते में जमा करना जारी रखेगी. उन्होंने युवाओं के लिए 10 लाख अप्रेंटिस पद देने और इसके माध्यम से 10 हजार रुपए मासिक वेतन देने का उल्लेख कर दोबारा चुनकर आने पर प्रत्येक हाथ को काम देने का वादा किया.
* मविआ सौतेला भाई
फडणवीस ने आरोप लगाया कि, लाडली बहना योजना बंद करने के लिए महाविकास आघाडी के नेताओं ने उच्च न्यायालय में गुहार लगाई थी. हाईकोर्ट ने योजना पर रोक लगाने साफ इंकार कर मविआ को चेहरे पर चांटा जडा. उन्होंने मविआ को सौतेला भाई बताते हुए कहा कि, महायुति सरकार चुनकर आते ही दिसंबर से महिलाओं को 1500 की बजाए प्रति माह 2100 रुपए देंगे.
* चार विधायक कमल के देंगे
विधायक रवि राणा ने अमरावती और बडनेरा क्षेत्र में विकासकार्यो और प्रकल्पो का संपूर्ण श्रेय देवेंद्र फडणवीस को दिया. उन्होंने मेडीकल कॉलेज, वैगन कारखाना, भातकुली तहसील कार्यालय, सडके और अन्य कामों का उल्लेख किया. राणा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के सभी प्रत्याशियों को विजयी करवाने का वादा देवेंद्र फडणवीस से किया. राणा ने कहा कि, जिले से कम से कम चार विधायक कमल के फूल के देंगे. उन्होंने भाजपा के सभी उम्मीदवारों प्रवीण तायडे, राजेश वानखडे, केवलराम काले, प्रताप दादा अडसड के नाम लिए.
* मंच पर सभी भाजपा नेता और महायुति लीडर्स
मंच पर गुजरात सरकार में मंत्री मुकेश पटेल, ऋषिकेश पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष और सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा, भाजपा नेता सर्वश्री प्रभुदास भिलावेकर, डॉ. नितिन धांडे, जयंत डेहनकर, दिनेश सूर्यवंशी, शिवराय कुलकर्णी, किरण महल्ले, युवा स्वाभिमान के शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, विनोद गुहे, विनोद जायलवाल, सचिन भेंडे, भाजपा के ललित समदुरकर, राधा कुरील, आशीष अतकरे, बलदेव बजाज, संध्या टिकले, सचिन रासने, भंडारी, राजू कुरील, सुनील काले, किरण अंबाडकर, इंजीनियर मिलिंद कहाले आदि सभी मौजूद थे. फडणवीस का मातृशक्ति ने कुमकुम तिलक लगाकर और आरती उतारकर स्वागत किया. उपरांत उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज और बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमाओं को नमन कर दीप प्रज्वलित किया. हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. पेढी प्रकल्पग्रस्तों की ओर से बाबू पाटिल, कैलाश, पंकज रामेकर, मंगेश पाटिल और अन्य ने गुलाब की माला से देवेंद्र फडणवीस का स्वागत किया. ऐसे ही मेडीकल कॉलेज समिति की ओर से किरण अंबाडकर और अन्य ने फडणवीस को बडी फूलमाला पहनाई व सत्कार किया.