अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य में सभी ब्लड बैंकों की होगी पडताल

रक्त संक्रमण अधिकारियों को जांच पश्चात रिपोर्ट देने का निर्देष

मुंबई/दि.11– राज्य की सभी ब्लड बैंकों तथा रक्त संकलन केंद्रों में योग्य तरह से रक्त उपलब्ध हो, साथ ही मरीजों को उनकी जरुरत के समय तुरंत रक्त मिले, इस हेतु सभी जिलोें के ब्लड बैंक व रक्त संक्रमण केंद्रों को भेंट देने के साथ ही जांच रिपोर्ट तैयार कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश जिला रक्त संक्रमण अधिकारियों को दिया गया है.
राज्य रक्त संक्रमण परिषद का मजबूतीकरण करने हेतु पद निर्मिति व सुधारित कार्य नियमावली तैयार करने के लिए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री की अध्यक्षता के तहत हाल ही में एक बैठक बुलाई गई थी तथा इस बैठक में ही उपरोक्त निर्देश जारी किये गये. जिसके तहत रक्त संक्रमण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि, राज्य के सभी जिलों में सरकारी, अर्धसरकारी, निजी रक्त केंद्रों सहित सार्वजनिक विश्वस्त संस्था इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी व स्थानीय स्वायत्त निकायों के रक्त केंद्रों को भेंट देकर वहां पर आवश्यक मनुष्यबल की उपलब्धता है अथवा नहीं, रक्त पर कितना सेवा शुल्क लिया जाता है, थैलेसिमिया सहित अन्य मरीजों को नि:शुल्क रक्त आपूर्ति होती है अथवा नहीं जिसकी प्रत्यक्ष पडताल करते हुए एक माह के भीतर रिपोर्ट पेश की जाये. इसके साथ ही रक्त संकलन हेतु किस स्तर पर उपाय किये जा सकते है, जिसमें कौन सी दिक्कते है, संकलन व आपूर्ति में फर्क है अथवा नहीं. बिना वजह रक्त व्यर्थ तो नहीं जाता और यदि ऐसा होता है, तो इसे कम करने के लिए कौन से उपाय आवश्यक है. इन तमाम बातों की पडताल करने का निर्देश भी रक्त संक्रमन अधिकारियों को दिया गया है.
ज्ञात रहे कि, कुछ माह पहले महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश कर्नाटक, छत्तीसगढ व गुजरात जैसे राज्यों में बडे पैमाने पर रक्त की आपूर्ति होने की बात सामने आयी थी. जिसे ध्यान में रखते हुए जिला रक्त संक्रमण खरीददारियों को सभी ब्लड बैंकों को भेंट देते हुए एक माह के भीतर रिपोर्ट देने हेतु कहा गया है. जिसमें प्रमुख रुप से नये पदों की निर्मिति व संशोधित कामकाज के लिए निर्देश दिये गये है. इसमें मशीन की उपलब्धता, कर्मचारी, कामकाज, रक्त हेतु लिये जाने वाले शुल्क तथा थैलिसिमिया जैसे मरीजों को रक्त की नि:शुल्क उपलब्धता जैसी बातों की पडताल की जाएगी. डेंगू पर मात करने हेतु प्लेटलेट निर्मिति के लिए अफेरेसिस नामक अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग कितनी ब्लड बैंकों में किया जाता है, इसकी भी जांच की जाएगी. इसके लिए सभी ब्लड बैंकों के जरिए वेबसाइड पर रोजाना रक्त की उपलब्धता के बारे में जानकारी देना बंधनकारक है. परंतु कई ब्लड बैंकों द्वारा यह निर्देश देने के बावजूद भी जानकारी नहीं दी जाती. ऐसे में जानकारी नहीं देने वाले ब्लड बैंकों की भी जांच पडताल की जाएगी.

Back to top button