अमरावती/ दि.19 – अमरावती शहर के इतिहास में पहली बार आगामी 22 जनवरी को स्थानीय सायन्सकोर मैदान पर ऑल ब्रीड ओपन डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न प्रजातियों के कुत्तों का प्रदर्शन किया जाएगा, इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में अमरावती कैनन क्लब की ओर से दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में अमरावती कैनन क्लब की ओर से अमित बिहुरे, श्याम आलंदीकर, जयदीप सराफ व नितीन कलंबे ने बताया कि, सायन्सकोर मैदान पर आयोजित होने जा रहे इस डॉग शो के बतौर परीक्षक ख्यातनाम श्वान विशेषज्ञ कपिल मेंढे उपस्थित रहेंगे और इस शो के तहत एक ही स्थान पर कैनन क्लब की ओर से मान्यता प्राप्त विभिन्न प्रजातियों के श्वान उपस्थित होंगे. जिसके तहत संबंधित श्वान मालिकों व्दारा अपने-अपने पालतू कुत्तों का यहां प्रदर्शन किया जाएगा. इस आयोजन में हिस्सा लेने हेतु राजापेठ स्थित श्रीपाद वेटरनरी मेडिकल, प्रभात चौक स्थित अमित मेडिकल व अंकित वेटरनरी मेडिकल से पंजीयन फार्म प्राप्त किया जा सकता है. साथ ही अधिक जानकारी के लिए जयदीप सराफ (9730543377), प्रशांत पोद्दार (9960803111), अंकित यादव (8208419204) तथा श्याम आलंदीकर (7709598988) से संपर्क किया जा सकता है.
उक्त आशय की जानकारी देने के साथ ही इस पत्रवार्ता के जरिये आयोजकों ने इस आयोजन में अधिक से अधिका श्वान प्रेमियों को उपस्थित रहने का आह्वान किया है.