धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस से पहले हो सभी बौद्ध विहारों की साफ-सफाई
पूर्व पार्षद भूषण बनसोड ने सौंपा मनपा आयुक्त को ज्ञापन
अमरावती/दि.8– आगामी 12 अक्तूबर को बौद्ध समाजबंधुओं द्वारा बडी धूमधाम के साथ धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाया जाएगा. इस बात के मद्देनजर शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्थित बौद्ध विहारों व पंचशील ध्वज वाले स्थानों सहित सामाजिक कार्यों के मैदानों की साफ-सफाई की जानी चाहिए, ताकि बौद्ध समाजबंधु साफ सुथरे माहौल में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मना सके. इस आशय की मांग का ज्ञापन जिला नियोजन समिति के सदस्य एवं मनपा के पूर्व सभापति भूषण बनसोड द्वारा मनपा आयुक्त को सौंपा गये ज्ञापन में की गई.
इस ज्ञापन में यह भी कहा गया कि, बुद्ध विहार एवं पंचशील ध्वज वाले स्थानों के आसपास चारों ओर गंदगी का सामाज्य व्याप्त है. नालिया पूरी तरह से भरी हुई है और सार्वजनिक शौचालयों में साफसफाई भी नहीं हो रही. जिसके बारें में बार-बार निवेदन देने के बावजूद भी मनपा के स्वच्छता निरीक्षकों व सफाई ठेकेदारों द्वारा साफ सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जबकि अब आगामी 12 अक्तूबर को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस हेतु सभी बौद्ध विहारों व पंचशील ध्वज वाले स्थानों पर बौद्ध समाजबंधुओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. अत: ऐसे सभी स्थानों की साफ-सफाई की ओर तुरंत ध्यान दिया जाना चाहिए.