ओबीसी समाज के न्याय दिलाने सभी एक साथ आये डॉ. बबनराव तायवाडे
खेती व किसानों की समस्या पर ओबीसी सम्मेलन में विचार मंथन
* अमरावती जिले के 800 किसान प्रतिनिधियों की उपस्थिति
अमरावती/ दि. 28- श्री क्षेत्र चांगापुर में खेती व किसानों के प्रश्नों पर सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में राष्ट्रीय किसान ओबीसी किसान महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश साबले, सांसद बबनराव तायवाडे, सांसद अनिल बोंडे, वाशिम के जि.प. अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे, पूर्व उपाध्यक्ष शरद तसरे, ओबीसी महासंघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी सचिन राजुरकर, अशोक जीवतोडे, शरद वानखडे, सुभाष घाटे, रमाकांत महाले, कल्पना मानकर प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में उपस्थित थे. इस समय ओबीसी महासंघ के जिलाध्यक्ष अनिल ठाकरे द्वारा मान्यवरों का स्वागत किया गया.
सम्मेलन के प्रास्ताविक में जिजामाता कृषिभूषण पुरस्कार प्राप्त पोर्णिमा सवाई ने किसानों की दयनीय स्थिति प्रस्तुत की. इस समय मान्यवरों द्वारा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश साबले का नांगर व बैलजोड़ी देकर सत्कार किया गया. ओबीसी सम्मेलन में कर्ज व फसल बर्बाद होने के कारण आत्महत्या करने वाले किसानों को व दिल्ली में 3 काले कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन में शहीद हुए किसानों को 2 मिनट मौन रखर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर संगीता ठाकरे, एड. प्रीती बनारसे, प्रवीण गाढवे, विजय बाबरे, राजू चौधरी, विनय डवंगे, कविवर्य विठ्ठल कुलट, नितीन पवित्रकार, अजीत पटेल, रितेश हेलोंडे आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.