अमरावतीविदर्भ

सभी नागरिक व दुकानदार शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें

रिटेल किराना एसो.अघ्यक्ष जितेंद्र साहू ने किया आहवान

अमरावती/दि.२९ – शहर में दिनों दिन कोरोना का प्रादुर्भाव बढ रहा है. नागरिक बेखौफ होकर घूमते नजर आ रहे है. बाजारों में अनावश्यक भीड जमा हो रही है. मास्क का उपयोग भी नहीं किया जा रहा और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. सभी नागरिक व दुकानदार शासन द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करे ऐसा आहवान इतवारा बाजार रिटेल किराना अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने प्रेस विज्ञप्ती द्वारा किया है.
जितेंद्र साहू ने कहा कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशोे के अनुसार बाजार शाम ७ बजे ही बंद हो जाने चाहिए. किंतु कुछ दुकानदार ८ बजे तक अपनी दुकानें खुली रख रहे है. ऐसे में शासन के आदेशों की धज्जियां उड रही है. कोई किसी नहीं सुन रहा अगर दुकानें ८ बजे तक चलती रही तो रात ९ बजे तक बंद होगी अत: सभी दुकानदार शाम को ७ बजे अपनी दुकाने बंद करें और नागरिक भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जिसमें चेहरे पर नियमित मास्क लगाए, ज्यादा ही जरुरी हुआ तभी घर से बाहर निकले उसी प्रकार इतवारा बाजार के व्यापारी एक जुट होकर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें ऐसा आहवान इतवारा रिटेल किराना एसो. के अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने किया है.

Related Articles

Back to top button