अमरावती

राज्य के सभी नागरिकों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन दी जाये

सांसद नवनीत राणा ने की सीएम उध्दव ठाकरे से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.16 – इस समय देश के पश्चिम बंगाल में ममता बैनर्जी, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल तथा बिहार में नितीशकुमार ने नेतृत्ववाली राज्य सरकारोें द्वारा अपने प्रदेश के नागरिकों को कोविड वैक्सीन नि:शुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. इसी तर्ज पर महाराष्ट्र के सीएम उध्दव ठाकरे के नेतृत्ववाली सरकार द्वारा भी राज्य के सभी लोगों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन दिये जाने की घोषणा की जानी चाहिए. इस आशय की मांग जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा की गई है.
साथ ही सांसद नवनीत राणा द्वारा कहा गया है कि, महाराष्ट्र के जिन सर्वसामान्य व गरीब लोगो ने अब तक कोविड वैक्सीन हेतु अपना पंजीयन नहीं कराया है. ऐसे लोगों को भी नि:शुल्क कोविड वैक्सीन उपलब्ध करने की घोषणा राज्य सरकार की ओर से की जानी चाहिए. देश में विगत नौ माह से सभी लोग कोरोना की बीमारी के खिलाफ संघर्ष कर रहे है और कोरोना काल के दौरान कई लोग बेरोजगार हो गये है. जिनमें महाराष्ट्र के मध्यमवर्गीय एवं गरीब लोगों का भी समावेश है और इस समय सभी के मन में कोरोना की बीमारी को लेकर भय का वातावरण है. इस वक्त देश में कोरोना के खिलाफ प्रतिबंधात्मक दवाई उपलब्ध हो चुकी है, जो सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मचारियो को उपलब्ध करायी जा रही है. साथ ही टीकाकरण के लिए अलग-अलग प्राधान्यक्रम तय किये गये है. ऐसे में आम लोगों में इस बात को लेकर संदेह देखा जा रहा है कि, समाज के अंतिम घटक तक यह वैक्सीन पहुंच पायेगी भी अथवा नहीं. साथ ही वैक्सीन की कीमतों को लेकर भी कई तरह की बातें चल रही है. ऐसे में इस बात को लेकर भी संभ्रम देखा जा रहा है कि, गरीब लोग अपने लिये यह वैक्सीन खरीद पायेंगे अथवा नहीं, ऐसे में यह जरूरी है कि, राज्य सरकार द्वारा सभी गरीब एवं वंचित तबके के लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराये जाने के संदर्भ में ठोस आश्वासन दिया जाये.

Related Articles

Back to top button