अमरावतीविदर्भ

महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना का सभी नागरिकों को मिलेगा लाभ

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दी जानकारी

  • जिले में अब तक सव्वा दो हजार लाभार्थियों को मिला लाभ

अमरावती/दि.१९– कोरोना पृष्ठभूमि पर राज्य के सभी नागरिकों को महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना का लाभ दिलाने का सरकार का निर्णय है. अब यह निर्णय ३१ अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है. जिसके चलते योजना से संलग्रित अस्पतालों में नागरिकों को उपचार मिल पाएगा. यह जानकारी राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दी है.
यहां बता दें कि इससे पूर्व राज्य के ८५ फीसदी नागरिकों का योजना में समावेश था. कोरोना की पृष्ठभूमि पर शेष १५ फीसदी नागरिकों का समावेश इससे पूर्व किया गया. जिसके तहत शतप्रतिशत नागरिकों का योजना में समावेश किया गया था. यह योजना विगत ३१ जुलाई को अमंल में लायी गई थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तीन महीने की अवधि बढ़ाकर दी गई है.
एड. ठाकुर ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोविड-१९ मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके अलावा महात्मा ज्योतिबा फुले जनस्वास्थ्य योजना में राज्य के नागरिकों को मिलनेवाले लाभ को देखते हुए तीन महीने की अवधि बढ़ाकर दी गई है.

योजना के जिला समन्वयक डॉ. सचिन सानप ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले जनस्वास्थ्य योजना अंतर्गत ९९६ उपचार व प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना अंतर्गत १२०९ उपचार कराए जाते है. इस योजना में जिले के २२ अस्पतालों का समावेश किया गया है. बीते १ अप्रैल से जुलाई के अंत तक २ हजार २९८ लाभार्थियों ने ४ हजार १८२ शल्यक्रिया द्वारा लाभ लिया है. इस यधेजना में २२ अस्पतालों का समावेश है. इनमें जिला सामान्य अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सुपर स्पेशालिटी अस्पताल, डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल, दर्यापूर, मोर्शी, धारणी व अचलपुर उपजिला अस्पताल, परतवाडा का भंसाली अस्पताल, धारणी का सुशीला नायर अस्पताल, अमरावती के आरोग्यम इन्स्टिट्यूट, सिटी मल्टिस्पेशालिटी अस्पताल, डॉ. बारब्द ेअस्पताल, देशमुख आय अस्पताल, हायटेक मल्टिस्पेशालिटी अस्पताल, मातृछाया अस्पताल, संकल्प डायलिसिस सेंटर, श्री अच्युत महाराज अस्पताल, सुजाण कॅन्सर अस्पताल, के अलावा वरूड, चांदूर बाजार व नांदगाव खंडेश्वर ग्रामीण अस्पतालों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button