नगर परिषदों की प्रभाग रचना के लिए सभी सीओ को फरवरी अंत तक आदेश
जिलाधीश पवनीत कौर ने दिये सभी मुख्याधिकारियों को निर्देश
अमरावती/दि.24– चिखलदरा को छोडकर जिले की 9 नगर परिषदों के सार्वजनिक चुनाव की तैयारियां अब शुरू हो गई है. जिसके तहत आगामी 28 फरवरी तक नगर परिषद क्षेत्रों की प्रारूप प्रभाग रचना तथा अनुसूचित जाति व जनजाति की जनसंख्या को लेकर जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पालिका प्रशासनों से मंगायी गई है. इससे संबंधित आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा गत रोज ही संबंधित नगर परिषदों के मुख्याधिकारियों के नाम आदेश जारी किया गया है.
बता दें कि, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई समय सारणी के अनुसार इस पूरी जानकारी का ब्यौरा आगामी 2 मार्च तक आयोग के मुंबई स्थित कार्यालय में पहुंचाना जरूरी है. जिसके चलते जिलाधीश कार्यालय के नगर पालिका प्रशासन विभाग द्वारा यह आदेश पालिका मुख्याधिकारियों तक पहुंचाते हुए उनसे 28 फरवरी तक पूरी जानकारी जिलाधीश कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है. प्रभाग रचना से संबंधित निर्वाचन आयोग की अधिसूचना मंगलवार को ही प्राप्त हुई थी. जिसके पश्चात बुधवार को जिलाधीश पवनीत कौर ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेकर मुख्याधिकारियों को जारी किये जानेवाले निर्देश निर्गमित किये. जिसके तहत नगर परिषदों की प्रभाग रचना यानी प्रत्येक प्रभाग का सिमांकन और संबंधित शहरों व प्रभागों में रहनेवाली अनुसूचित जाति व जनजाति की जनसंख्या की जानकारी को संकलित करते हुए उसे राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा जायेगा. जिसे आयोग द्वारा 7 मार्च को अपनी मान्यता दी जायेगी और 10 मार्च को इससे संबंधित जानकारी नागरिकों के अवलोकन हेतु प्रकाशित की जायेगी. पश्चात 17 मार्च तक नागरिकों की ओर से आपत्ति व आक्षेप स्वीकार किये जायेंगे. जिनकी 22 मार्च तक सुनवाई की जायेगी और स्थानीय स्तर पर तैयार की गई अंतिम प्रभाग रचना को 25 मार्च तक दुबारा निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश करना होगा. जिसे आयोग द्वारा 1 अप्रैल को मान्यता देते हुए 5 अप्रैल को अंतिम प्रभाग रचना प्रकाशित की जायेगी.