अमरावती

15 फरवरी तक सभी कॉलेज ऑनलाईन

संगाबा अमरावती विद्यापीठ ने जारी किया आदेश

  • कर्मचारियों के लिए 50 फीसद उपस्थिति का नियम

अमरावती/दि.11 – कोविड संक्रमण की बढती रफ्तार को देखते हुए संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ ने अपने अख्तियार में आनेवाले महाविद्यालयों की कक्षाओं को आगामी 15 फरवरी तक ऑनलाईन चलाने का निर्णय लिया है. इस संदर्भ में विद्यापीठ के प्र-कुलगुरू डॉ. जयकिरण तिडके ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि, राज्य सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों के मद्देनजर आगामी 15 फरवरी तक सभी स्कुल व कॉलेजों को बंद रखा जायेगा. ऐसे में विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाईन तरीके से चलायी जायेगी. वहीं कर्मचारियों के लिए 50 फीसद उपस्थिति का नियम बनाया गया है. जिसमें रोटेशन पध्दति से 50-50 फीसद कर्मचारियों को काम पर बुलाया जायेगा.
बता दें कि, उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्रालय द्वारा विगत 7 जनवरी को कोविड प्रतिबंधात्मक आदेशोें के संदर्भ में अधिसूचना जारी की गई. जिसका संदर्भ लेते हुए विद्यापीठ ने अपने अख्तियार में आनेवाले सभी महाविद्यालयों में आगामी 15 फरवरी तक ऑनलाईन पध्दति से कक्षाएं चलाने का आदेश 8 जनवरी को लागू किया गया. साथ ही सभी संस्थाओें में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 50 फीसद उपस्थिति का नियम भी लागू किया गया है.

Back to top button