अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग के सभी बांध लबालब

वापसी की बारिश से जलस्तर बढा

अमरावती/दि.14- विगत कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश के चलते संभाग के सभी छोटे-बडे व मध्यम बांधों में जलस्तर अच्छा-खासा बढ गया है और सभी बांध लबालब भर गये है. इस संदर्भ में विदर्भ सिंचाई विकास महामंडल द्वारा 14 अक्तूबर की सुबह 7 बजे दी गई जानकारी के मुताबिक बडे प्रकल्पों में शामिल रहनेवाले अमरावती जिलें के अप्पर वर्धा प्रकल्प में 342.50 मी., यवतमाल जिले के पुस प्रकल्प में 398.78 मी., अरुणावती में 330.85 मी., बेंबला में 268.00 मी., अकोला जिले के काटेपूर्णा में 347.77 मी., वान में 411.78 मी., बुलढाणा जिले के नलगंगा में 293.32 मी., पेनटाकली में 558.50 मी. तथा खडकपूर्णा में 520.45 मी. तक जलस्तर पहुंच चुका है.
इसी तरह मध्यम बांधों को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती जिले के शहानूर में 449.26 मी., चंद्रभागा में 505.85 मी., पूर्णा के 451.50 मी., सपन में 513.95 मी., पंढरी में 426.70 मी., गर्गा में 344.40, बोर्डीनाला में 362.60 मी., यवतमाल जिले के अधरपूस में 306.00 मी., सायखेडा में 272.50 मी., गोकी में 315.70 मी., वाघाडी में 318.60 मी., बोरगांव में 319.00 मी., नवरगांव में 254.10 मी., अकोला जिले के निर्गुणा में 391.40 मी., मोर्णा में 366.97 मी., उमा में 344.00 मी., घुंगशी बैरेज में 261.10 मी., वाशिम जिले के अडाण में 382.50 मी., सोनल में 451.90 मी., एकबुर्जी में 151.94 मी., बुलडाणा जिले के ज्ञानगंगा में 404.90 मी., पलढग में 403.20 मी., मस में 324.50 मी., कोराडी में 545.25 मी., मन में 374.60 मी., तोरणा में 408.75 मी., तथा उतावली में 370.50 मी. तक जलस्तर पहुंच चुका है.
———–

Related Articles

Back to top button