अमरावतीमहाराष्ट्र

मतदाता जनजागृति के लिए सभी विभाग सहयोग करें

जिलाधिकारी सौरभ कटियार का आह्वान

* मतदाताओं के लिए जनजागृति उपक्रम ‘स्वीप’
* जिला परिषद में कक्ष का उद्घाटन
अमरावती/दि.23-लोकतंत्र का उत्सव अंतर्गत महाराष्ट्र आम विधान सीाा चुनाव – 2024 के लिए मतदाताओं हेतु जनजागृति उपक्रम स्वीप अंतर्गत अमरावती जिला परिषद के डॉ.पंजाबराव देशमुख सभागृह में आज जनजागृति कक्ष का उद्घाटन जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हाथों किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, स्वीप नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्र, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशाल आनंद, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, डिप्टी सीईओ बालासाहेब बायस, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे उपस्थित थे.
कार्यक्रम की प्रस्तावना सीईओ संजीता महापात्र ने रखी. संचालन ज्ञानेश्वर घाटे ने किया. आभार संजय राठी ने माना. इस अवसर पर मनोगत व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी कटियार ने कहा कि, मतदाता जनजागृति के लिए सभी विभाग सहयोग करें, मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए सभी विभाग विविध उपक्रम चलाएं. जिला परिषद द्वारा किया जा रहा प्रयास उत्तम है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न उपक्रम चलाने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में डीएचओ डॉ.सुरेश असोले, एम.जे.तोडकर, व्ही.के.मरसाले, डॉ.अरविंद मोहटे, पंकज गुल्हाणे, जयंश वरखेडे, उज्वल जाधव, सुमेश वानखडे, विशाल विघे, शिवानंद पेढेकर, ज्योती गावंडे, रजनी म्हस्के, ममता वजीर, हरीश रूठारे, सुषमा गुल्हाने, सारीका राऊत, अर्चना बनसोड, प्रिया देशमुख, प्रीति देशमुख, प्रमिला पवार, कल्पना बारवकर, सागर पाटिल, डॉ.प्रकाश मेश्राम, डॉ.पुरुषोत्तम सोलंके, दिनेश गायकवाड, डॉ.दिलीप सौदंले, एड. प्रणाली कढरे, योगेश पखाले, जाधव, गजानन कोटुरवार, राजेंद्र जाधव, सुनीता अम्बाडे, तोलक बावणे, अतुल काटे, डी,एन.वानखडे, धनंजय वानखडे, संजय खारकर, एस,पी,राऊत, जे.एम.वंजारी, एस,पी.नेवारे, दीपक राजपूत, विनोद मोटे, स्वप्निल बावणे उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्वीप कक्ष के ज्ञानेश्वर घाटे, संजय राठी, नितिन माहोरे, हेमंतकुमार यावले, राजेश सावरकर, जीवन नारे, श्रीकांत मेश्राम, निशांत तायडे, संजय धोटे, पंकज धर्माले, संजय धोटे, श्रीकांत सदाफले का सहयोग प्राप्त हुआ.

Related Articles

Back to top button