अमरावतीमहाराष्ट्र

शासन के 100 दिन के कृति प्रारुप पर सभी विभाग अमल करें

निगमायुक्त सचिन कलंत्रे के बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश

अमरावती /दि.15– राज्य शासन ने 100 दिनों के लिए 7 सूत्री कृति ब्यौरा निश्चित किया है तथा अमरावती मनपा के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को उसका प्रभावी रूप से अमल किया जाए, ऐसे निर्देश मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने दिए. इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त योगेश पिठे, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, शहर अभियंता ईश्वरानंद पनपालिया, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नंदिकिशोर तिखिले, दीपिका गायकवाड़, धनंजय शिंदे, सुहास जानोरे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, उपअभियंता सुहास चव्हाण, भंडार अधीक्षक मंगेश जाधव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप पाटबागे उपस्थित थे.
कार्यालय के कृति ब्यौरे के कामों का जायजा लेकर मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने कहा कि राज्य शासन ने प्रशासनिक विभागों के लिए 100 दिनों का कृति ब्यौरा निश्चित किया है तथा उसी तर्ज पर क्षेत्रीय, शासकीय व अर्ध शासकीय कार्यालयों के लिए 7 मुद्दों पर प्रभारी कार्रवाई करना अपेक्षित है. जिनमें संकेत स्थल, सहज जीवनमान, स्वच्छता, जनता की शिकायतों का निवारण, कार्यालय की सुख सुविधा, निवेश प्रसार तथा क्षेत्रीय कार्यालयों को भेंट देने का समावेश है. सभी विभागों के कार्यालयों को इन मुद्दों पर कार्रवाई करके 15 अप्रैल तक रिपोर्ट प्रस्तुत करना है. ऐसी कार्रवाई का निरीक्षण किया जाएगा तथा पुरस्कार देने की सभी योजना है.
प्रत्येक कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने 10 से 15 दिन ध्यान देकर काम करने पर कृति ब्यौरे के सभी मुद्दों पर उत्कृष्ट अमल हो सकता है. इसके लिए पहल करने की आवश्यकता है, ऐसा कहते हुए आयुक्त कलंत्रे ने कहा कि सभी कार्यालयों की इमारत में साफ सफाई, स्वच्छता और सुविधाओं पर जोर देने की आवश्यकता है. पेयजल की व स्वच्छता गृह की व्यवस्था उत्कृष्ट होनी चाहिए. सभी विभाग प्रमुखों ने अपने अधीनस्त कार्यालय में ये सुविधाएं उपलब्ध करवाने की तस्दीक कर लेनी चाहिए तथा कृति ब्यौरे के अमल का लगातार जायजा लेते रहें, ऐसा भी उन्होंने कहा. नागरिकों की शिकायतों का निवारण करते समय कार्यालय में आस्थापना विषयक मुद्दों की पूर्ति होगी इस बात की दक्षता लें, ऐसा कहकर आयुक्त कलंत्रे ने प्रशिक्षण पूर्ण करने का आवाहन किया. ई-ऑफिस प्रणाली के उपयोेग का महत्व भी उन्होंने विषद किया. नागरिकों ने मनपा का सीआरएम पोर्टल डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. दस्तावेजों का विभाजन करें. प्रत्येक विभाग ने 100 दिनों के कृति ब्यौरे के नियोजन के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए.

 

Back to top button