अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रजासत्ताक दिवस हेतु सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करे

निवासी उपजिलाधीश ने समीक्षा बैठक में जारी किये निर्देश

अमरावती /दि.7- आगामी 26 जनवरी को स्थानीय जिला स्टेडियम पर 76 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वज वंदन का मुख्य शासकीय समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए आवश्यक रहने वाली सभी कार्रवाई को तत्काल पूर्ण करते हुए सभी महकमों ने आपसी समन्वय के साथ काम करना चाहिए. इस आशय का निर्देश ध्वजवंदन समारोह की पूर्व तैयारी हेतु बुलिाई गई नियोजन व समीक्षा बैठक में निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर द्वारा दी गई.
जिलाधीश कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान आरडीसी भटकर ने कहा कि, गणतंत्र दिवस समारोह हेतु मैदान की स्वच्छता करने के साथ ही पुलिस परेड के लिए आवश्यक सुविधाएं भी निर्माण की जाये और ध्वजवंदन के पश्चात आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सभी शालाओं से समन्वय साधा जाये. साथ ही मनपा द्वारा मैदान पर साफ-सफाई व पीने के पानी तथा पुलिस विभाग द्वारा ध्वजवंदन हेतु आवश्यक रहने वाली सामग्री व कवायत की व्यवस्था की जाये. इस बैठक में भातकुली के उपविभागीय अधिकारी पी. एम. मिन्नु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अर्जुन ठोसरे, तहसीलदार विजय लोखंडे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहब पायस जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव आदि सहित सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे.

 

Back to top button