कौशल्य प्रशिक्षण प्रारुप तैयार करने सभी विभाग समन्वय से काम करें
जिलाधिकारी सौरभ कटियार का आदेश
अमरावती/दि.29- जिले के भौगोलिक, परंपरागत व्यवसाय व नये तकनीकी ज्ञान के आधार पर रोजगार व स्वयंरोजगार के लिए मांग को ध्यान में रखते हुए कौशल्य प्रशिक्षण प्रारुप तैयार करें. इसके लिए सभी विभागों द्वारा समन्वय से काम किया जाए. ऐसे निर्देेश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए.
कौशल्य रोजगार, उद्योजकता व नाविन्यता जिला कार्?कारी समिति की सभा जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व भवन में जिलाधिकारी सौरभ कटियार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस समय वे बोल रहे थे. इस समय जिला कौशल्य, रोजगार, उद्योजकता व सहा. आयुक्त प्रांजली बारस्कर, समाजकल्याण की सहायक आयुक्त माया केदार, कामगार आयुक्त संगीता गुल्हाने, संगाबा विद्यापीठ के अंकिता पडोले, अनिल कोल्हे आदि उपस्थित थे.
ग्रामीण भाग के लोगों के लिए ग्रामस्तर पर प्रधानमंत्री उद्योजकता कौशल्य विकास कार्यक्रम सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है. जिसके चलते ग्रामीण भाग की आवश्यकतानुसार कौशल्य प्रशिक्षण कार्यक्रम लिया जाए. विविध औद्योगिक संगठना, शासकीय विभाग के समन्वय से कौशल्य विकास लेखाजोखा तैयार किया जाए, स्थानीय युवकों को रोजगार उपलब्ध करवाने बदलते तकनीकीज्ञाननुसार कौशल्य प्रशिक्षण उपलब्ध करवाये जाए. ऐसे निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए. इसके साथ ही महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की नाविण्यपूर्ण संकल्पनाओं को योग्य मंच उपलब्ध हो, इसके लिए स्टूडंट इनोवेशन चैलेंज चलाये जाने के साथ ही महाविद्यालयों द्वारा पंजीयन कर अधिकाधिक विद्यार्थियों को सहभागी करने का आवाहन कटियार ने किया.