अमरावतीमहाराष्ट्र

पवित्र वर्धा नदी की आरती का सभी भाविक लाभ लें

रविराज देशमुख का आवाहन

कौंडण्यपुर/दि.1– विदर्भ के किसानों के लिए वरदान तथा भगवान श्रीकृष्ण का ससुराल व मां रूक्मिणी का मायका श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर स्थित पवित्र वर्धा नदी की आरती का गुढी पाडवा के शुभ मुहूर्त पर प्रारंभ किया गया. रोजाना यहां आरती की जायेगी. जिसमें सभी भक्त इस आरती का लाभ लें, ऐसा आवाहन अंबा रूक्मिणी सांस्कृतिक महोत्सव समिति अध्यक्ष रविराज देशमुख ने किया. सर्वप्रथम गुढी पाडवा चैत्र नवरात्रि की पार्श्वभूमि पर श्री अंबिका देवी संस्थान श्रीकृष्ण कौंडण्यपुर में पंचा आरती का पूजन कर श्री अंंबिका देवी की आरती की गई और उसके पश्चात इस्कॉन मंदिर में दर्शन लेकर वर्धा नदी के किनारे सैकडों भाविकों की उपस्थिति में रविराज देशमुख के हस्ते आरती की गई. इस समय परिसर के सैकडों भाविक भक्त उपस्थित थे.
कार्यक्रम में रविराज देशमुख ने आगे कहा कि गुढी पाडवा के शुभ मुहूर्त पर आरती की शुरूआत की गई है. यहां रोजाना आरती की जायेगी. जिसमें सभी भाविक अपना पंजीयन करवाए. विदर्भ के किसानों की सुख समृध्दि व अमरावती तथा वर्धा जिले की प्यास बुझानेवाली वर्धा नदी अपनी मां है. जिसकी आरती करना हमारा कर्तव्य है. इस समय रविराज देशमुख ने सभी नागरिकों से संवाद साधा. कार्यक्रम में कुर्‍हा के सरपंच नायर ताई, दिनेश वानखडे, संतोष मटिय, अनुराग नायर, गोपाल राठोड, सचिन इंगले, श्याम नरखेडकर, उमेश श्रीखंडे, बोरेश्वर मुले सहित परिसर के नागरिक व भाविक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button