अमरावती

सुबह 11 से 5 बजे तक सभी जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें शुरु

कर्फ्यू में आज से 6 घंटे की शिथिलता

  • सरकारी कार्यालय अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे

  • पुलिस आयुक्तालय ने जारी किये आदेश

  • परीक्षार्थी को प्रमाणपत्र के साथ संचारबंदी में छूट

अमरावती/दि.18 – बीते शनिवार को शहर में हुई हिंसक वारदातों के बाद शहर में कर्फ्यू जारी किया गया था. लेकिन अब शहर में शांतिपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से धीरे-धीरे संचारबंदी में ढील दी जा रही है. पुलिस आयुक्तालय व्दारा बुधवार को जारी किये गये आदेश में आज से जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें व कृषि उपज मंडी को सुबह 11 से 5 बजे तक शुरु रखने अनुमति दी गई है. इतना नहीं नहीं तो सभी सरकारी कार्यालय अपने निर्धारित समयानुसार शुरु रहेंगे तथा परीक्षार्थी व परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को पहचान पत्र के साथ संचारबंदी में छूट दी है.
अरावती शहर में बीते शनिवार को हिंसक वारदातें घटीत हुई थी. इस हिंसक वारदातों में तोडफोड करने से निजी प्रतिष्ठानों को लाखों रुपयों का नुकसान भी हुआ है. इस दरमियान जनहानि होने की संभावनाओं को देखते हुए तथा कानून व सुव्यवस्था बरकरार रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से धारा 144 जारी कर कर्फ्यू के आदेश दिये गये थे. अमरावती शहर में छात्रों को परीक्षा फार्म भरने के लिए आवागमन करने तथा जनजीवन सामान्य करने हेतू जीवनावश्यक वस्तु, कृषि उपज मंडी, सरकारी कार्यालय पूर्ववत शुरु करने के लिए पुलिस आयुक्तालय की ओर से बुधवार को नई गाईडलाइन जारी की गई. जिसके तहत आज से सभी जीवनावश्यक प्रतिष्ठान, कृषि उपज मंडी सुबह 11 से 5 बजे तक शुरु रहेंगे. सभी सरकारी कार्यालय नियमित समयानुसार शुरु रहेंगे. इतना ही नहीं तो परीक्षार्थी तथा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को पहचान पत्र सहित संचारबंदी में ढील देने के आदेश पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने दिये है. वहीं पुलिस आयुक्त डॉ.आरंती सिंह ने शहरवासियों को शहर में शांति बनाए रखने का आह्वान भी किया है.

Related Articles

Back to top button