निंभोरा ईट भट्टा परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाए
स्वास्थ्य सेवक सुरेश तायडे की मनपा आयुक्त से मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – बडनेरा रोड पर स्थित जूनी बस्ती निंभोरा प्रभाग क्रमांक 21 यहां पिछले 10 वर्षो से बस्ती है. यहां के रहनेवाले लोगों को घर टैक्स, बिजली का बिल, पानी का बिल सभी लागू है. यहां के नागरिक सभी बिल अदा भी करते है किंतु यहां के नागरिकों को किसी प्रकार की सुविधा यहां उपलब्ध नहीं है. जिसमें यहां तत्काल सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाए ऐसी मांग स्वास्थ्य सेवक सुरेश तायडे ने मनपा आयुक्त से की है.
स्वास्थ्य सेवक तायडे के नेतृत्व में इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि ईट भट्टी परिसर में रहनेवाले नागरिकों को यहां पर किसी भी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है जबकि यह सभी लोग नियमित घर टैक्स, बिजली का बिल, पानी का बिल अदा करते है. किंतु इन्हें यहां कांक्रीट रोड, शौचालय का पानी निकालने हेतु जगह नहीं है. जिसकी वजह से शौचालय का पानी जमा हो जाता है जिसमें बीमारिया फैलने की संभानाएं है. यहां के रहनेवाले नागरिकों को स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है. तत्काल यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाए अन्यथा 20 सितंबर को मनपा परिसर में आमरण उपोषण किया जाएगा ऐसी सूचना भी निवेदन व्दारा दी गई.
इस अवसर पर अश्विनी वानखडे, दिशा खडसे, शीतल अलसपुरे, रेशमा खडसे, रंजना खंडारे, रीना मेश्राम, चंदन डोंगरे, सुनीता शाहकार, लता गजभिये, संगीता कोठारे, संगीता पवार, बबीता वैद्य, सुनीता दादरवाडे, अंकिता सोनोने, सूमन गावंडे, मंदा हरमकर, अलका सपकाल, योजना वानखडे, पदमा इंगले, पूजा वानखडे, सुषमा गवई, आशा हरणे, माया गजभिये, सुमीता रंगारी, सिद्धार्थ गजभिये, ज्योती उरकुडे, चैताली गोंढाणे, चित्रा लोणारे आदि उपस्थित थे.