* धामणगांव में हुआ दिव्यांग व स्वास्थ्य शिविर
धामणगांव रेलवे/ दि.26 – सरकारी अस्पताल में आने वाले हर एक सर्वसामान्य व्यक्ति को इलाज व चिकित्सा की सेवा तो मिलनी ही चाहिए, किंतु जो मरीज अस्पताल तक नहीं आ सकते है, उन तक स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं को स्वास्थ्य महकमे के जरिये पहुंचाया जाना चाहिए, इस आशय का प्रतिपादन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड व्दारा किया गया.
आजादी का अमृत महोत्सव उपक्रम के तहत स्थानीक ग्रामीण अस्पताल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग व्दारा आयोजित दिव्यांग शिविर व स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन विधायक प्रताप अडसड के हाथों हुआ. इस अवसर पर वे अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. इस समय मंच पर पंचायत समिति सभापति महादेव समोसे, उपसभापति माधुरी दुधे, पंस सदस्य राजकुमार केला, शुभम भोंगे, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. सुनील साकुरे, तहसील अध्यक्ष बालासाहब शिरपुरकर, महिला आघाडी शहराध्यक्ष नलिनी मेश्राम, वैद्यकीय अधिक्षक डॉ. महेश साबले, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल क्षिरसागर प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस समय विधायक अडसड के हाथों कोविड संक्रमण काल के दौरान अविरत कार्य करने वाले कोविड योध्दाओं का सत्कार किया गया. वहीं इस शिविर में तहसील के 1 हजार 230 नागरिकों ने अपना पंजीयन कराया. जिसमें से 205 नागरिकों को आयुष डिजिटल कार्ड का वितरण किया गया. वहीं इस शिविर के दौरान करीब 300 दिव्यांगों की जांच अमरावती व यवतमाल के विशेषज्ञ डॉक्टरों व्दारा की गई.
इस आयोजन में प्रास्ताविक वैद्यकीय अधिकारी डॉ. महेश साबले तथा संचालन व आभार प्रदर्शन स्वास्थ्य मित्र राजेंद्र जगताप ने किया. इस अवसर पर डॉ. आकाश येडे, डॉ. पंकज गुल्हाने, डॉ. मोहम्मद बसीर, डॉ. अग्रवाल, एकात्मिक बाल विकास प्रकल्प अधिकारी सारंग काले, प्रशांत जोशी, अस्मित चौधरी व संतोष देशमुख आदि उपस्थित थे.