अमरावती/दि.२५ – राज्य के आयटीआय के विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करावाए जाने की मांग महाराष्ट्र नव निर्माण सेना अमरावती तहसील द्वारा की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन तहसील अध्यक्ष प्रमोद तायडे द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा लागू एॅप्रेण्टीशिप एक्ट का अमल किया जाए. तथा एक वर्ष व दो वर्ष की कालावधि में प्रवेश लिए गए युवकों को छात्रवृत्ति दी जाए. आयटीआय शैक्षणिक पात्रता के संबंध में शैक्षणिक आर्हता के अनुसार नौकरियां दी जाए. राज्य के युवकों की शिक्षा को लेकर दिशाभूल करना बंद किया जाए. आदि मांगों को लेकर जिलाधिकारी को मनसे के तहसील अध्यक्ष प्रफुल्ल तायडे द्वारा निवेदन देकर मांग की गई.