सफाई कामगारों को उपलब्ध कराई जाए सभी सुविधाएं

सफाई कर्मी आयोग के अध्यक्ष शेरसिंह डागोर ने दिए निर्देश

अमरावती /दि.15– विभिन्न आस्थापनाओं में कार्यरत रहनेवाले सफाई कामगारों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, ऐसा आवाहन राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष शेरसिंह डागोर द्वारा किया गया. स्थानीय जिलाधीश कार्यालय में आज मैला उठानेवाले व गटर साफ करनेवाले कर्मचारियों की नियुक्ति पर प्रतिबंध व पुनर्वसन, अधिनियम 2013 पर अमल तथा सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर समाधान निकालने हेतु बैठक बुलाकर चर्चा की गई. जिसमें आयोग के अध्यक्ष शेरसिंह डागोर द्वारा उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही सफाई कामगारों से संबंधित कई मुद्दे उठाए गए.
इस बैठक में जिलाधीश सौरभ कटियार, जिप की सीईओ संजीता महापात्र, निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर व उपजिलाधीश विवेक जाधव सहित विविध सफाई कामगार संस्थाओं व संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस बैठक में आयोग के अध्यक्ष डागोर ने कहा कि, सफाई कामगारों की 25 वर्ष की सेवा पूरी होने के बाद उन्हें उनके निवास हेतु जमीन के लिज पट्टे का वितरण किया जाए और उस पर घरकुल बनाने का प्रस्ताव सरकार को पेश करने के साथ ही श्रमसाफल्य योजना से घर बनाने हेतु सहयोग किया जाए. जिले में सभी सफाई कर्मचारियों के आवास हेतु अमल किया जाए और किसी भी मामले को प्रलंबित न रखा जाए, बल्कि एक माह के भीतर इस संदर्भ में कार्रवाई की जाए. निवासस्थान के साथ ही सफाई कर्मियों के स्वास्थ संबंधि विषय को गंभीर बताते हुए आयोग के अध्यक्ष डागोर ने कहा कि, सफाई कर्मचारियों की नियमित स्वास्थ जांच की जाए और इस हेतु शिविर आयोजित किए जाए. अन्य कर्मचारियों की तरह सफाई कामगारों के लिए भी नियम लागू है. अत: उन्हें इलाज पर हुए खर्च की प्रतिपूर्ति दी जाए. साथ ही उनके आयुष्यमान कार्ड बनाते हुए उन्हें कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बीमा कंपनियों के साथ चर्चा की जाए. इसके अलावा सफाई कामगारों को अनिवार्य तौर पर साप्ताहिक अवकाश दिया जाए तथा किसी कर्मचारी के सेवानिवृत्त अथवा मृत होने पर उसके परिजनों को बिना विलंब सभी लाभ दिए जाए. इसके अलावा आदिवासी विकास विभाग धारणी में 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बावजूद कायम नहीं किए गए सफाई कामगारों के मामले में भी तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष शेरसिंह ठाकुर द्वारा दिए गए.

Back to top button