परिवार के सभी सदस्य सप्ताह में एक दिन मंदिर अवश्य जाएं
खंडेलवाल समाज ने मनाया स्थापना दिवस
* सीए आर.आर. खंडेलवाल के आवाहन को सुंदर प्रतिसाद
* समाज भवन हेतु जगह का भी मानस
अमरावती/दि.13- स्थानीय खंडेलवाल सेवा समिति ने रविवार शाम राजापेठ स्थित रामदेव जी महाराज संस्थान मंदिर में खंडेलवाल स्थापना दिवस मनाया तो युवा और महिलाओं का उत्साह काफी रहा. समिति अध्यक्ष सीए आर.आर खंडेलवाल के प्रत्येक आग्रह पर सभी ने सकारात्मक प्रतिसाद दिया. मंच पर उनके साथ सचिव सुमित रावत, पूर्व अध्यक्ष धनराज डंगायच, रामकिसन दुसाद, नवयुवक अध्यक्ष अखिल खंडेलवाल, अमित खंडेलवाल, महिला मंडल अध्यक्षा हर्षा रावत, सचिव सोनी डंगायच की उपस्थिति रही.
* सुंदरदास महाराज और सरस्वती पूजन
कार्यक्रम का आरंभ संत सुंदरदास जी और सरस्वती की प्रतिमा के पूजन से हुआ. उपरांत महासभा के आदेश एवं हुकमीचंद खंडेलवाल की कल्पना से ध्वज गीत गाया गया. अध्यक्ष आर.आर साहब ने ध्वज लहराया.
* समाज में एकता महत्वपूर्ण
आर.आर. खंडेलवाल ने कहा कि, समाज में एकजुट रहना बदलते समय को देखते हुए आवश्यक एवं महत्वपूर्ण हो गया है. एक रहने पर हम अनेक आयोजन सफल और सार्थक कर सकते हैं. यह बात अनेक अवसरों पर सिद्ध हुई है. समाज का एक बडा परिचय सम्मेलन भी अमरावती की धरा पर बहुत वर्षो से नहीं हुआ है, उसे भी हम एकजुट होकर अवश्य आयोजित करेंगे. सभी के यथायोग्य सहकार्य की अपेक्षा भी उन्होंने व्यक्त की.
* समाज की जगह
आर.आर. खंडेलवाल ने कहा कि, अंबानगरी में समाज का अपना भवन बनाने का भी मानस है. इसलिए शीघ्र से शीघ्र उचित जगह लेने का भी प्रयत्न किया जाएगा. उन्होंने एक महत्वपूर्ण आवाहन समाज बंधु-भगिनी से किया कि, सप्ताह में एक दिन निश्चित कर सहपरिवार अपने मनपसंद मंदिर अवश्य दर्शनार्थी बनकर जाएं. उनकी यह विनती उपस्थितों को बडी पसंद आई और करतल ध्वनी से उसका जोरदार स्वागत हुआ.
* वरिष्ठ का स्नेहिल सम्मान
कार्यक्रम में सहस्त्र पूनम दर्शन करने वाले वरिष्ठ समाज बंधुओं का आदर एवं स्नेहपूर्ण सत्कार पं. दयानंद पांडे के मंत्रोच्चार के साथ किया गया. उनमें श्यामसुंदर खंडेलवाल, रामकिसन दुसार, रामरतन भुसर, बालकिसनर माली, कौशल्यादेवी मदनलाल भुसर, विमलादेवी रावत का समावेश रहा. संचालन सेवा समिति के उपाध्यक्ष मनीष खंडेलवाल ने किया. सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष विनोद खंडेलवाल, धनजी खंडेलवाल, प्रा. कमल खंडेलवाल, प्रमोद खंडेलवाल, सुरेश खंडेलवाल और अशोक खंडेलवाल का सत्कार किया गया. ऐसे ही राजस्थानी हितकारक मंडल में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे मनीष खंडेलवाल, संजय खंडेलवाल, साहिल खंडेलवाल, सुनीता खंडेलवाल, विजय खंडेलवाल, कीर्ति खंडेलवाल, हुकमीचंद खंडेलवाल, रेशु खंडेलवाल का गौरव किया गया. विजय कुलवाल, सुभाष खंडेलवाल, सुरेश मेठी, सत्यनारायण खंडेलवाल, दिनेश खंडेलवाल, नरेंद्र खंडेलवाल, धनजीभाई खंडेलवाल, जुगलकिशोर खंडेलवाल, बालकिसन खंडेलवाल, विजय दुसाद, डॉ. किशोर खंडेलवाल, नरेंद्र रावत, नरेंद्र खुटेटा (वरुड) आदि समाज बंधु-भगीनी की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. संचालन प्रा. कमल खंडेलवाल और अभार प्रदर्शन सचिव सुमित खंडेलवाल ने किया. कार्यक्रम उपस्थिति की दृष्टि से अभूतपूर्व रहा. बच्चों के लिए खेल रखे गए थे उसका भी सभी ने आनंद उठाया.