अमरावतीमहाराष्ट्र
मौसी सहित चारो आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल रवाना
रिद्धपुर का मठ में नाबालिग के साथ अत्याचार का प्रकरण

अमरावती /दि.3– रिद्धपुर के तलेगांवकर मठ में रहनेवाली सेवाधारी बालका पर उसके मामा समेत तीन लोगों ने लैंगिक अत्याचार किया रहने से पीडिता आठ माह की गर्भवती हुई. इस प्रकरण में पुलिस ने पीडिता की मौसी, मामा, सुरेंद्र मुनी और नांदेड के बालासाहब देसाई को गिरफ्तार कर 10 दिन का पुलिस रिमांड लिया था. शुक्रवार को पुलिस हिरासत समाप्त होने पर न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में में रखने के आदेश दिए. इस कारण पुलिस ने चारो आरोपियों को अमरावती मध्यवर्ती कारागृह रवाना कर दिया है.