-
आरोपी तिवसा तहसील के धारवाड गांव के निवासी
-
हत्या के 11 दिन बाद उजागर हुआ था मामला
अमरावती/दि.7 – वर्धा जिले की आर्वी तहसील के सर्कसपुर टोना शिवार में वर्धा नदी के किनारे एक व्यक्ति की सडीगली स्थिति में लाश पायी गई थी. आर्वी पुलिस ने केवल 3 दिन में इस मामले की जांच कर हत्याकांड के चारों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया. उन्हें न्यायालय में पेश किया गया तब न्यायाधीश त्रीवेनी गायगोले ने 13 जून तक उसे पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
भारत रामभाऊ काले (37) यह मृतक का नाम है. वह तिवसा तहसील के धारवाड जिले का निवासी है. जबकि इस मामले में गिरफ्तार किये गए सभी चार आरोपी भी धारवाड गांव के ही रहने वाले है. आरोपियों में संजय सुभाष मेश्राम, अजय सुभाष मेश्राम, गुड्डू उर्फ समीर संतोष साबले, शरद गुलाब नागपुरे आदि का समावेश है. मृत भारत काले यह ट्रैक्टर चलाने व पेंटींग का काम करता था. वहीं संजय मेश्राम और अजय मेश्राम का शराब का व्यवसाय है. समीर साबले व शरद नागपुरे का खेती का व्यवसाय हेै. यह शराब व्यवसायीक के घर हमेशा ही शराब पीने के लिए जाते थे. जिससे उनमें मित्रता हो गई थी. 23 मई को दोपहर मृतक भारत काले व अमोल भीमराव काले दुपहिया पर अजय व रमेश मेश्राम के शराब अड्डे पर शराब पीने के लिए आये थे. शराब के अड्डे पर उनके बीच मामुली विवाद भी हुआ था. विवाद मिटाने के लिए मृतक भारत यह समझाकर बता रहा था आखिर अमोल काले ने मध्यस्थता कर विवाद निपटाया. पश्चात उसी दिन दोपहर 1.30 बजे के दौरान फिर वर्धा नदी के पास यह पांचों लोग घुमने के लिए गए थे. नाव में उनके बीच फिर विवाद होने से गुस्से में आकर चारों ने मृतक भारत को आर्वी तहसील के टोना गांव के शिवार में वर्धा नदी के पानी में डूबोंकर जान से मारा और फिर देर रात घर वापस चले गए. इतना ही नहीं तो इन चारों ने भी अमोल काले को हमारा दोस्त न रहते हुए भी मृतक भारत काले ने हमारे साथ विवाद किया. इस कारण उसे नदी में डूबोकर जान से मारा और किसी को कुछ बताया तो तुझे भी नदी के पानी में डूबोकर जान से मारने की धमकी दी. इस कारण अमोल काले ने किसी को भी यह बात नहीं बतायी. भारत काले लापता हो जाने से उसकी पत्नी ने व रिश्तेदारों ने उसकी तलाश शुुरु की और कुर्हा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. इसी बीच दुर्गवाडा गांव के भोई प्रवीण डाये यह मछलियां पकडने के लिए वर्धा नदी में 2 जून को सर्कसपुर शिवार में गया था. उसे एक व्यक्ति की लाश दिखाई दी. इस तरह की जानकारी मिलते ही भारत के रिश्तेदारों ने सर्कसपुर शिवार में जाकर वर्धा नदी में देखा तो नदी के किनारे पर सडीगली लाश दिखाई दी. आर्वी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक की लाश रिश्तेदारों को दिखाई तब वह लाश भारत की ही होने की बात स्पष्ट हुई. जिसपर सुवर्णा भारत काले ने आर्वी पुलिस में शिकायत दर्ज की. इस शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच थानेदार संजय गायकवाड के मार्गदर्शन में अतुल भोयर, पांडुरंग फुगनार कर रहे है.